तील फैक्टरी के प्रदूषण से लोगों का घुट रहा दम फैक्टरी बंद कराने के लिए सीओ ने लिखा थानाध्यक्ष को पत्र कुटुंबा. प्रखंड के महराजगंज व आसपास के गांव में अवैध ढंग से चलाये जा रहे तील धुलाई फैक्टरी के प्रदूषण से लोगों का दम घुट रहा है. फैक्टरी से निकल रहे धुलाई के पानी से इतना अधिक बदबू आता है कि लोगों को आना-जाना भी मुश्किल हो गया है. समीप के महराजगंज, सिमरी, बसडीहा, संडा डिहरी आदि कई गांवों तक इसका पानी पहुंच गया है. इधर, टंडवा रोड में आवागमन करने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानी होती है. धुलाई के लिए पानी का खपत भी इतना अधिक हो रहा है कि भूमि के नीचे का जल स्तर भी खिसकता जा रहा है. इससे कई गांवों में पेयजल संकट भी गहरा गया है. आसपास गांव के लोगों की शिकायत पर सीओ ठुईंया उरांव ने कुटुंबा थानाध्यक्ष को फैक्टरी बंद कराने के लिए पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने इसके लिए 16 व्यक्तियों को दोषी करार दिया है. इनमें गणेश जयसवाल, गोपाल प्रसाद, केदार विश्वकर्मा, सुरेंद्र प्रसाद जयसवाल, पंचम साव, राकेश जयसवाल, जगन प्रसाद, बिहारी प्रसाद जयसवाल, विपिन कुमार, हीरा जयसवाल, अरविंद जयसवाल, छोटु सौंडीक, सत्येंद्र जयसवाल, विकाश विश्वकर्मा, राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, नंदन साव का नाम शामिल हैं. थानाध्यक्ष सुभाष राय ने बताया कि सीओ के पत्र के आलोक में कार्रवाई की जायेगी. दो वर्ष पहले भी तील मिल से समस्या उत्पन हुई थी, तो लोगों ने उस समय के डीएम व आयुक्त को कार्रवाई के लिए लिखित आवेदन दिया था.
Advertisement
तील फैक्टरी के प्रदूषण से लोगों का घुट रहा दम
तील फैक्टरी के प्रदूषण से लोगों का घुट रहा दम फैक्टरी बंद कराने के लिए सीओ ने लिखा थानाध्यक्ष को पत्र कुटुंबा. प्रखंड के महराजगंज व आसपास के गांव में अवैध ढंग से चलाये जा रहे तील धुलाई फैक्टरी के प्रदूषण से लोगों का दम घुट रहा है. फैक्टरी से निकल रहे धुलाई के पानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement