27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पर्षद के वार्ड 30 में नालियां व सड़कें बदहाल

नगर पर्षद के वार्ड 30 में नालियां व सड़कें बदहाल सफाई के लिए नहीं आते सफाईकर्मी (फोटो नंबर-16,17 बाकी नाम से) कैप्शन- वार्ड में जमा कचरा लिया टील्हानूमा आकार, क्षतिग्रस्त मुख्य सड़क औरंगाबाद (सदर)नगर पर्षद के वार्ड 30 में बहुत से कार्य अधूरे पड़े हैं. वार्ड की बहुत सी सड़कें क्षतिग्रस्त है. नालियों की कमी […]

नगर पर्षद के वार्ड 30 में नालियां व सड़कें बदहाल सफाई के लिए नहीं आते सफाईकर्मी (फोटो नंबर-16,17 बाकी नाम से) कैप्शन- वार्ड में जमा कचरा लिया टील्हानूमा आकार, क्षतिग्रस्त मुख्य सड़क औरंगाबाद (सदर)नगर पर्षद के वार्ड 30 में बहुत से कार्य अधूरे पड़े हैं. वार्ड की बहुत सी सड़कें क्षतिग्रस्त है. नालियों की कमी है. खासकर बिराटपुर गढ़ से छठ घाट की ओर जानेवाला रास्ता बीच में बदहाल स्थित में है. यहां दुर्घटनाएं भी होती हैं. चुकी टूटी सड़क में ढलान है, जो परेशानी का कारण बन रहा है. वार्ड के विकास के लिए स्थानीय स्तर पर वार्ड पार्षद ने जितने भी प्रयास किये वह नगर पर्षद के आधे अधूरे सहयोग के बिना पूरा नहीं हो सका है. अब इस वार्ड में बहुत से काम लंबित हैं. वार्डों की चल रही परिक्रमा के दौरान सफाई में अनियमितता को लेकर छप रही खबर का असर वार्ड 30 में सोमवार को दिखा. देखा गया कि नगर पर्षद के सफाईकर्मी यहां पहुंचने से पहले मुख्य सड़क से कचरे का उठाव कर चुके थे, जो कई महीनों से नहीं हुआ था. पर वो कहा जाता है न कि गलत करने वाले कोई न कोई सुराग छोड़ ही देते हैं. सफाई में अनियमितता के सुधार के लिए भले ही जल्दबाजी में नगर पर्षद के सफाईकर्मियों ने मुख्य सड़क से कचरों का उठाव कर लिया था, पर वार्ड के अंदर गलियों में कूड़े का ढेर पड़ा था. यहां पहुंचने पर लोगों ने बताया कि बहुत दिन पर सफाईकर्मी वार्ड में आये थे, जिन्हें देखकर स्थानीय लोग भी आश्चर्यचकित थे. वार्ड में पेयजल की समस्या भी व्याप्त है. सरकारी स्तर पर यहां पेयजल के लिए ठोस कार्य की जरूरत महसूस होती है.——————————– समय पर सफाईकर्मी भी नहीं आतेवार्ड में मुख्य सड़क बनी है. पर उसे साफ-सुथरा रखना भी जरूरी है. कचरे रोड पर फेंके जा रहे हैं. वार्ड में कई जगहों पर कचरे का ढेर लगा है, जो कभी उठता नहीं.पिंकी कुमारी, विकास मित्रसरकारी योजना का लाभ मिल रहा है. वार्ड को साफ-सुथरा रखना मुश्किल होता है. घर का कचरा नाली में लोग फेंकते हैं. इससे नाली जाम हो जाती है, समय पर सफाईकर्मी भी नहीं आते.मीना देवी, धर्मदास संगत करीब आठ-नौ माह से विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिला है. कोई पूछने भी नहीं आते कि क्या तकलीफ है. वार्ड पार्षद मिलते हैं तो उन्हें समस्या बताती हूं. आश्वासन मिला है जल्द ही मिलेगा पेंशन.फुलेश्वरी कुअंर, धर्मदास संगतखाद सुरक्षा योजना से मेरा नाम कट गया है. राशन का लाभ नहीं मिल रहा है. वार्ड में सड़क बनी है और लाइट भी लगे हैं. रात में मुहल्ले में रोशनी रहती है. कचरे की सफाई की व्यवस्था सही नहीं है.राजमनी देवी,धरनीधर रोडवार्ड के मुख्य सड़क व गलियों पर ध्यान देने की जरूरत है. मुख्य पार्षद वार्ड पार्षद को सहयोग करें, नये इलाके में सड़क व नाली की जरूरत है. जहां नये सड़क बने हैं, वहां कूड़े फेंका जाता है. कूड़ा का उठाव नहीं होता.रघु चौधरी, भास्कर नगर————————–एक करोड़ रुपये से हुआ विकास वार्ड 30 की पार्षद गीता देवी है. इनके प्रतिनिधि छोटू चौधरी ने बताया कि वार्ड के विकास में मुख्य पार्षद का सहयोग मिलते रहा है, उनके सहयोग से वार्ड के विकास पर लगभग एक करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. वार्ड के सभी लोगों को संतुष्ट नहीं किया जा सकता. वार्ड के मुख्य सड़क व नदी किनारे छठ घाट बनाया गया. वार्ड के लोगों के स्वच्छता का ख्याल रखते हुए सात घरों में शौचालय बनाने के लिए रुपये दिये गये. साथ ही 19 लोगों का नाम चयनित किया गया है. वार्ड में पेयजल के लिए चार चापाकल व दो हीरा बोरिंग कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें