29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह वाहन लुटेरे गिरफ्तार

औरंगाबाद (नगर) : जिले के बारुण थाना क्षेत्र की पुलिस ने शनिवार की शाम एनएच-टू पर सिरिस गांव के पास से वाहन लूटेरा गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया. इनमें रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के विक्रमबिगहा गांव का वकील कुमार और वंशीबिगहा गांव के अमरजीत कुमार उर्फ टाइगर व विपिन कुमार, गया […]

औरंगाबाद (नगर) : जिले के बारुण थाना क्षेत्र की पुलिस ने शनिवार की शाम एनएच-टू पर सिरिस गांव के पास से वाहन लूटेरा गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया. इनमें रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के विक्रमबिगहा गांव का वकील कुमार और वंशीबिगहा गांव के अमरजीत कुमार उर्फ टाइगर व विपिन कुमार, गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के लभुरी गांव का पिंटू कुमार, पचंभा गांव का राजेंद्र कुमार व गंगटी गांव का मनोज कुमार हैं.
वाहन लुटेरों से एक कट्टा, चार कारतूस, बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल, 7500 रुपये, लूट में प्रयोग की गयी मारुति वैन व इंद्रपुरी से लूटा गया ट्रैक्टर बरामद किया है. यह जानकारी रविवार को एसपी राम ने प्रेसवार्ता में दी.
एसपी ने के दौरान बताया कि शनिवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बारुण थाना क्षेत्र में एनएच-टू पर सिरिस गांव के पास कुछ अपराधी जुटे हैं और वाहन लूटने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर बारुण थानाध्यक्ष को तत्काल छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को देख कर छह की संख्या में रहे अपराधी भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर सभी लोगों को पकड़ लिया.
एसपी ने बताया कि इन अपराधियों ने गत नौ दिसंबर की रात रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के मालाबिगहा गांव के पास एक ट्रैक्टर लूटा था और बाबूगंज के रहनेवाले ट्रैक्टर चालक विपिन कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी थी.
इस दौरान एक अपराधी निशांत कुमार को भी गोली लग गयी था. घायल निशांत का इलाज वाराणसी में किया जा रहा है. इन अपराधियों की निशानदेही पर ही लूटे गये ट्रैक्टर को बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि इसके अलावा गिरफ्तार अपराधियों ने अब तक कई और वाहन लूटे हैं.
इन लोगों के विरुद्ध तिलौथू, बारुण व इंद्रपुरी आदि थानों में प्राथमिकियां दर्ज हैं. इन अपराधियों से पूछताछ हो रही है. प्रेसवार्ता में गिरफ्तार लुटेरों के साथ एसडीपीओ पीएन साहू, मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णनंदन कुमार, बारुण थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, दारोगा संजय सिन्हा, अभय शंकर सिंह व चंदन कुमार आदि भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें