छह माह से नहीं हुई है नगर पंचायत की बैठक फोटो-9,परिचय-नगर पंचायत दाउदनगरदाउदनगर (अनुमंडल).नगर पंचायत बोर्ड दाउदनगर की सामान्य मासिक बैठक लगभग छह महीने से नहीं हो पायी है. माना यह जाता है कि बोर्ड की मासिक बैठकों में शहर के विकास से संबंधित निर्णय लिये जाते हैं. नयी कार्य योजनाएं बनायी जाती है. साथ ही पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुपालन व कार्यान्वयन की समीक्षा की जाती है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि बोर्ड की बैठक आयोजित होना. सूत्रों के अनुसार प्रावधान है कि मुख्य पार्षद द्वारा बैठक बुलायी जाती है, जिसकी सूचना कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा वार्ड पार्षदों को भेजी जाती है. इधर, स्थिति यह है कि बोर्ड की पिछली बैठक पिछले 14 मई 2015 को और विशेष बैठक 27 जुलाई 2015 को हुई थी. क्या है प्रावधान : सूत्रों के अनुसार बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 48 के अनुसार नगरपालिका की बैठक माह में कम से कम एक बार होनी चाहिए. बैठक की सूचना सभी वार्ड पार्षदों को नियत समय से 72 घंटे पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी भेजेंगे. मुख्य पार्षद जब भी कभी उपयुक्त समझेंगे या पार्षदों के कम से कम 2/5 भाग द्वारा लिखित रूप से अधिपेक्षा किये जाने पर 15 दिनों के भीतर बैठक बुलायी जाएगी. वार्ड पार्षद पुष्पा कुमारी ने कहा कि बैठक बुलाने की जवाबदेही मुख्य पार्षद की है. पिछले बैठक की कार्यवाही पुस्तिका भी नहीं बांटी गयी है. पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जल्द होगी बैठक : मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद ने बताया कि जल्द ही नगर पंचायत बोर्ड की बैठक बुलायी जायेगी. विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण बीच में बोर्ड की बैठक नहीं करायी जा सकी. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए मुख्य पार्षद से मौखिक तौर पर अनुरोध किया गया है. जब भी वे आदेश देंगे तो उनके आदेशानुसार जल्द ही बोर्ड की बैठक बुलायी जायेगी.
Advertisement
छह माह से नहीं हुई है नगर पंचायत की बैठक
छह माह से नहीं हुई है नगर पंचायत की बैठक फोटो-9,परिचय-नगर पंचायत दाउदनगरदाउदनगर (अनुमंडल).नगर पंचायत बोर्ड दाउदनगर की सामान्य मासिक बैठक लगभग छह महीने से नहीं हो पायी है. माना यह जाता है कि बोर्ड की मासिक बैठकों में शहर के विकास से संबंधित निर्णय लिये जाते हैं. नयी कार्य योजनाएं बनायी जाती है. साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement