10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो की हालत गंभीर, मगध मेडिकल रेफर

औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद के रफीगंज-शिवगंज रोड में एक यात्री बस व स्काॅर्पियो के बीच हुई सीधी टक्कर में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता सहित स्काॅर्पियो पर सवार पांच लोग जख्मी हो गये. घटना मंगलवार की सुबह चित्रसारी गांव के समीप घटी. जख्मी राजेश गुप्ता, रविश कुमार, गौतम कुमार निवासी बाबूगंज, रंजीत […]

औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद के रफीगंज-शिवगंज रोड में एक यात्री बस व स्काॅर्पियो के बीच हुई सीधी टक्कर में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता सहित स्काॅर्पियो पर सवार पांच लोग जख्मी हो गये.
घटना मंगलवार की सुबह चित्रसारी गांव के समीप घटी. जख्मी राजेश गुप्ता, रविश कुमार, गौतम कुमार निवासी बाबूगंज, रंजीत चौधरी निवासी चेंव व चालक विमलेश यादव निवासी फेसरा को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज ले जाया गया. पीएचसी के चिकित्सकों ने भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता व रविश कुमार की हालत गंभीर बतायी है. उनके सिर में गंभीर चोट आयी है.
प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया है. बाकी घायलों का इलाज चल रहा है. जख्मियों ने बताया कि सभी स्काॅर्पियो से रफीगंज के राम प्रसाद साव के पुत्र संतोष साव के बरात में जपला गये थे. मंगलवार की सुबह वापसी के दौरान चित्रसारी मोड़ के समीप यात्रियों से भरी बस सामने से टकरा गयी. यात्री बस के बारे में पता चला है कि वह रफीगंज से यात्रियों को लेकर डालटेनगंज जा रही थी.
इधर, घटना की सूचना पाकर रफीगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और स्काॅर्पियो को जब्त कर थाने लायी. यात्री बस को लेकर चालक फरार हो गया था. रफीगंज थानाध्यक्ष अंजय चौधरी ने बताया कि अभी तक घटना से संबंधित कोई भी आवेदन नहीं आया है. शिकायत आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें