बैंकों के अंदर व बाहर रहे कैमरों की नजर बैंकों की सुरक्षा को लेकर एसपी ने बैंकों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक औरंगाबाद कार्यालयबैंकों की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय में जिले भर के बैंकों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें एसपी के साथ दोनों एसडीपीओ, सभी पुलिस इंस्पेक्टर व सभी थानेदार उपस्थित थे. एसपी ने कहा कि बैंकों की सुरक्षा पर सावधानी बरते, सबसे पहले जरूरी है कि सुरक्षा के तमाम पहलुओं पर ध्यान दें. बैंक में सीसीटीवी कैमरे पर्याप्त रूप से लगायें. यह कैमरे बैंक के सभी कमरे, हॉल, काउंटर हॉल व बैंक परिसर का स्पष्ट रूप से निगरानी करे. यानी कि कैमरे से बैंक के भीतरी व बाहरी दोनों की जानकारियां स्पष्ट रूप से मिल सके. उन्होंने कहा कि बैंकों में लगे कैमरे को आप ऑनलाइन करें, ताकि वैसे स्थिति में जब बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का हाडडिस्क ले भी जाये तो इसकी सारी जानकारी आपके प्रधान कार्यालय या ऊपर के कार्यालयों को मिल सके. कैमरे लगाने के तरीकों को बारीकी से जानकारी एसपी ने दी और कैसे उसको उपयोग करें यह उन्हें दिखलाया भी गया. बैठक में बैंक के सिक्यूरिटी के अन्य पहलुओं पर चर्चा हुई. कैसे बैंक को सुरक्षित रखा जाये इस पर एसपी, एसडीपीओ ने इन्हें बड़े ही बारीकी से जानकारियां दी. यानी कि हर पहलू पर बैंकर्स के साथ बैठक हुई. इस बैठक को पुलिस काफी महत्वपूर्ण मान रही है. बैंककर्मियों ने भी बैठक से निकलने के बाद बताया कि इस बैठक से पुलिस व बैंकर्स के बीच काफी सामंजस्य भी स्थापित हुए हैं.
Advertisement
बैंकों के अंदर व बाहर रहे कैमरों की नजर
बैंकों के अंदर व बाहर रहे कैमरों की नजर बैंकों की सुरक्षा को लेकर एसपी ने बैंकों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक औरंगाबाद कार्यालयबैंकों की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय में जिले भर के बैंकों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें एसपी के साथ दोनों एसडीपीओ, सभी पुलिस इंस्पेक्टर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement