चापाकलों के पानी से निकल रहा दूषित पानी, न पीएं मंगल बाजार चौक व सब्जी मार्केट के पास चापाकल से निकल रहा पानी से दुर्गंध, लोगों ने लगाया सावधानी भरा बोर्ड फोटो नंबर-6, परिचय-चापाकल से पानी नहीं पीने का लटकाये गये बोर्डनवीनगर(औरंगाबाद).नगर पंचायत नवीनगर के मंगल बाजार चौक के समीप स्थिति चापाकल का पानी से दुर्गंध निकल रहा है. यही हाल सब्जी मार्केट के चापाकल का भी है. चापाकल से दुर्गंध युक्त गंदा पानी निकलने से आसपास के लोगों को पेयजल के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसे अविलंब जांच कर पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग स्थानीय वार्ड पार्षद व नगर पंचायत अध्यक्ष से की है. पान दुकानदार वीरेंद्र प्रसाद, कन्हैया कुमार, गिरिश गर्ग, मोहित कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि इस चापाकल से बाजार आने वाले लोग गलती से भी दूषित पानी न पी लें, इसके लिए बोर्ड पर लिख कर लोगों को सावधान किया गया है. दोनों चापाकलों में एक बोर्ड लिख कर लगाया गया है कि चापाकल का पानी गंदा है. इससे दुर्गंध आ रही है. कृपया न पीएं. इन दोनों चापाकल से आसपास के नगर वासियों के साथ-साथ मंगल बाजार के सब्जी व्यवसायी दुकानदार व होटल व्यवसायी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से बाजार आनेवाले लोगों का प्यास बुझती थी. लेकिन पिछले 15 दिनों से दोनों चापाकल का पानी दूषित होने के कारण बंद पड़ा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
चापाकलों के पानी से निकल रहा दूषित पानी, न पीएं
चापाकलों के पानी से निकल रहा दूषित पानी, न पीएं मंगल बाजार चौक व सब्जी मार्केट के पास चापाकल से निकल रहा पानी से दुर्गंध, लोगों ने लगाया सावधानी भरा बोर्ड फोटो नंबर-6, परिचय-चापाकल से पानी नहीं पीने का लटकाये गये बोर्डनवीनगर(औरंगाबाद).नगर पंचायत नवीनगर के मंगल बाजार चौक के समीप स्थिति चापाकल का पानी से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement