Advertisement
महीनों से फाइलें लंबित दुरुस्त करें कार्यशैली
औरंगाबाद (नगर) : डीएम कंवल तनुज ने शुक्रवार को योजना विभा व भू-अर्जन विभाग का निरीक्षण किया. डीएम ने दोनों विभागों में घंटों फाइलों की जांच की. इस दौरान डीएम ने पदाधिकारियों व कर्मचारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने […]
औरंगाबाद (नगर) : डीएम कंवल तनुज ने शुक्रवार को योजना विभा व भू-अर्जन विभाग का निरीक्षण किया. डीएम ने दोनों विभागों में घंटों फाइलों की जांच की. इस दौरान डीएम ने पदाधिकारियों व कर्मचारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
डीएम ने सबसे पहले योजना विभाग की जांच की. जांच के बाद श्री तनुज ने कहा कि योजना विभाग में महीनों से कई फाइलें लंबित पायी गयीं. लगातार सूचना मिल रही थी कि विभाग द्वारा समय पर ठेकेदार को पैसा नहीं दिया जा रहा है. काम पूरा करने के बाद भी ठेकेदारों को पैसे के लिए दौड़ाया जा रहा है. इसे कभी बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने जिला योजना पदाधिकारी कुमार पंकज से स्पष्टीकरण पूछा है. उनका जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डीएम ने जिला योजना पदाधिकारी को एलइओ से संबंधित लंबित योजनाओं को अविलंब संधारित कर समय पर उपलब्ध कराने को कहा. श्री तनुज ने जिला योजना पदाधिकारी कहा कि यदि कोई पदाधिकारी या कर्मचारी लापरवाही बरतते हैं, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें. तीन दिन से अधिक कोई भी पदाधिकारी फाइल को अपने पास लंबित नहीं रखेंगे. सरकार ने उन्हें काम करने के लिए रखा है, न कि आराम करने के लिए. डीएम जितनी देर तक फाइलें देखते रहे, उतनी देर योजना विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों काे पसीने छूटते रहे.
इसके बाद बाद डीएम भू-अर्जन कार्यालय पहुंचे और फाइलों की जांच की. इस दौरान डीएम ने कर्मचारियों को अपनी-अपनी फाइलें अपडेट रखने को कहा. इधर, डीएम द्वारा दो विभागों की जांच किये जाने के बाद अन्य विभागों के पदाधिकारियों व कर्मचारियों में दशहत व्याप्त हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement