Advertisement
औने-पौने दाम पर किसान बेच रहे हैं धान
जिले में धान की खरीद शुरू नहीं होने से किसानों में आक्रोश औरंगाबाद (नगर) : धान का कटोरा के नाम से जाने जाना वाला औरंगाबाद जिले में किसानों के धान खरीदने के लिए सहकारिता विभाग द्वारा कोई क्रय केंद्र नहीं खोला गया है. इस परिस्थिति में यहां के किसानों को अपना धान बाजार में या […]
जिले में धान की खरीद शुरू नहीं होने से किसानों में आक्रोश
औरंगाबाद (नगर) : धान का कटोरा के नाम से जाने जाना वाला औरंगाबाद जिले में किसानों के धान खरीदने के लिए सहकारिता विभाग द्वारा कोई क्रय केंद्र नहीं खोला गया है. इस परिस्थिति में यहां के किसानों को अपना धान बाजार में या बिचौलियों के हाथों बेचना पड़ रहा है. इससे भारी नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है.
अभी बाजार में व्यवसायी किसानों की मजबूरी का फायदा उठाने के लिए एक हजार से 11 सौ रुपये तक प्रति क्विंटल धान खरीद रहे हैं. इससे किसानों को प्रति क्विंटल ढाई सौ से पांच सौ रुपये तक का नुकसान उठाना पड़ा रहा है और किसान सरकार के सहकारिता विभाग की उपेक्षापूर्ण रवैये से परेशान तो हैं ही साथ ही आक्रोश भी देखा जा रहा है.
गत वर्ष भी विलंब से शुरू हुई थी धान की खरीद : गत वर्ष भी इस जिले में धान की खरीद काफी विलंब से शुरू हुई थी. इससे जो लक्ष्य सरकार द्वारा इस जिले में धान की खरीदी के लिए निर्धारित किया गया था, उससे काफी पीछे रह गया था और यहां के अधिकतर किसान सरकार द्वारा मिलने वाली धान खरीद पर न्यूनतम मूल्य के लाभ से वंचित रह गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement