..बेटी सजाती है दुनिया, जन्म लियो मुनिया ये रामा विकलांग दिवस पर गर्ल्स हाइस्कूल में हुए कई कार्यक्रम(फोटो नंबर-100)कैप्शन-कार्यक्रम में उपस्थित छात्राएं औरंगाबाद (नगर)सावन की बरसे सिहर बुनिया, जन्म लियो मुनिया ये रामा. ये हो बेटी बनेगी कलक्टर…., बेटी सजाती है दुनिया, जन्म लियो मुनिया ये रामा. ये गीत गुरुवार को शहर के अनुग्रह इंटर गर्ल्स हाइस्कूल में विश्व विकलांग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान 10वीं की छात्राओं ने गायी. कई छात्राओं ने बेटी की रक्षा व समाज में विकलांगता का महत्व से संबंधित गायन प्रस्तुत की. कार्यक्रम के दौरान जब छात्राओं ने तरह-तरह के गीत प्रस्तुत की, तो वहां पर उपस्थित शिक्षकों के अलावे छात्राओं ने जम कर तालियां बरसायी. यह कार्यक्रम विश्व विकलांग दिवस के मौके पर आयोजित किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य दशमी राम ने की. देखरेख साजिद गुफरान कर रहे थे. इस मौके पर छात्राओं के बीच पेंटिंग, निबंध, संगीत सहित अन्य कार्यक्रम भी हुए, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. प्राचार्य ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से ही छात्राओं के अंदर छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है. छात्राओं को ऐसे कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की जरूरत है, तभी वे अपनी कला को प्रदर्शन कर सकते हैं. जब छात्राएं बिना संकोच के आगे नहीं आयेंगी तब तक सामाजिक विकास संभव नहीं है. छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ कला के क्षेत्र में योगदान देने की जरूरत है. प्राचार्य ने कहा विकालांगों को लोग समाज में जगह नहीं देते हैं, बल्कि यह गलत है. समाज के लोगों को उन्हें मदद करना चाहिए और उसे हर संभव मदद करने की आवश्यकता है. विकलांग भी समाज के भिन्न अंग हैं. इस दौरान कई छात्राओं ने विकलांगता से ग्रसित लोगों को कैसे आगे लाना चाहिए और कैसे उन्हें मदद किया जाये, इस पर पेंटिंग के माध्यम से दिखायी. वहीं कई छात्राओं ने निबंध के माध्यम से विकलांगता का महत्व को दर्शाया. इस मौके पर शिक्षक रत्नेश्वर प्रसाद, प्रवीण कुमार, देवेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, महेश पंडित, वीरेंद्र, गौतम, उर्मिला आदि उपस्थित थे.
Advertisement
..बेटी सजाती है दुनिया, जन्म लियो मुनिया ये रामा
..बेटी सजाती है दुनिया, जन्म लियो मुनिया ये रामा विकलांग दिवस पर गर्ल्स हाइस्कूल में हुए कई कार्यक्रम(फोटो नंबर-100)कैप्शन-कार्यक्रम में उपस्थित छात्राएं औरंगाबाद (नगर)सावन की बरसे सिहर बुनिया, जन्म लियो मुनिया ये रामा. ये हो बेटी बनेगी कलक्टर…., बेटी सजाती है दुनिया, जन्म लियो मुनिया ये रामा. ये गीत गुरुवार को शहर के अनुग्रह इंटर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement