औरंगाबाद (सदर) : नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शिव गुप्ता ने मुहर्रम के अवसर पर शनिवार को सभी मुसलिम बाहुल मुहल्लों की साफ-सफाई करायी. शहर के नावाडीह करबला से सफाई कार्यक्रम शुरू हुआ, जो विभिन्न मुहल्लों तक पहुंचा.
नगर परिषद के कर्मचारियों ने सड़कों की सफाई करते हुए सड़क पर उभर आये छोटे-मोटे गड्ढों को भी भरा.इस दौरान वार्ड पार्षद विजय मेहता, मो फारूख, मो इरफान, सिंटू तिवारी, खुर्शीद आलम, मरगूब आलम सहित अन्य वार्ड पार्षद उपस्थित थे. वार्ड पार्षदों ने विभिन्न मुहल्लों की साफ-सफाई का भी जायजा लिया. बारूण प्रखंड के बडडी खुर्द में मुहर्रम कमेटी द्वारा 33 हजार रुपये की लागत से ताजिया बनाया गया. मुहर्रम को लेकर बडडी खुर्द में हथियारों का मुकाबला भी कराया गया. इस दौरान कई लोगों ने अपने-अपने करतब दिखाये. इस कार्यक्रम में मो रउफ अंसारी, मो फारूख अंसारी, मो रफीक सिलौजा, मो आसिक हुसैन आदि मौजूद थे.