17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्तदान से बड़ा कोई दूसरा दान नहीं : लेफ्टिनेंट कर्नल

रक्तदान से बड़ा कोई दूसरा दान नहीं : लेफ्टिनेंट कर्नल प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय13 बिहार बटालियन एनसीसी की तरफ से रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रणधीर सिंह के नेतृत्व में एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद, रामलखन सिंह यादव कॉलेज औरंगाबाद व जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय डेहरी के 10 […]

रक्तदान से बड़ा कोई दूसरा दान नहीं : लेफ्टिनेंट कर्नल प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय13 बिहार बटालियन एनसीसी की तरफ से रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रणधीर सिंह के नेतृत्व में एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद, रामलखन सिंह यादव कॉलेज औरंगाबाद व जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय डेहरी के 10 एनसीसी कैडेटों ने रक्तदान किया गया. रक्तदान करनेवाले कैडेटों में कलेंद्र कुमार, कुंदन कुमार, महताब आलम, प्रकाश कुमार, नीरज कुमार, मिंटू कुमार व विद्यासागर कुमार आदि शामिल थे. इस मौके पर एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दूसरा दान नहीं हो सकता. रक्तदान से किसी को जिंदगी बचायी जा सकती है. औरंगाबाद में कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें खून के अभाव में जान भी गंवानी पड़ी है. एनसीसी ने इसे गंभीर समस्या मानते हुए रक्तदान शिविर लगाया है. रक्तदान शिविर में आये कैडेटों को एनसीसी के हवलदार लाल मोहन, अमरनाथ केसरी व सैयद इरफान अहमद ने प्रोत्साहित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें