देश के विकास में युवाओं की भागीदारी बेहद जरूरी : एएसपीरफीगंज के कोटवारा में छह दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण का समापन(फोटो नंबर-25)कैप्शन- प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के मौके पर उपस्थित एएसपी अभियान राजेश भारती व अन्य औरंगाबाद (नगर) देश के विकास में युवाओं की भागीदारी बेहद जरूरी है. युवा अगर समाज के मुख्य धारा में जब तक आगे नहीं आयेंगे, तब तक देश का विकास संभव नहीं है. युवा आज अपनी मेहनत से हर क्षेत्र में परचम लहरा रहे हैं. यहां तक कि बड़े-बड़े अधिकारी भी युवा बन रहे हैं. ये बातें रफीगंज प्रखंड के कोटवारा गांव में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा चलाये जा रहे छह दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण के समापन के मौके पर एएसपी अभियान राजेश भारती ने कहीं. उन्होंने कहा कि आज के युवक व युवतियों को हर क्षेत्र में अपने कामयाबी हासिल करने की जरूरत है. इसके लिए पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कई तरह का प्रशिक्षण भी जरूरत है. आज के युवा ही कल देश के कर्णधार हैं. इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि एनवाइके द्वारा प्रत्येक गांवों में प्रशिक्षण के माध्यम से युवक व युवतियों के साथ-साथ महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं. प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को जीवन कौशल के साथ-साथ एड्स, स्वास्थ्य सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के क्रम में जिले के जन शिक्षण संस्थान में भी भ्रमण कराया गया, जिससे कई रोजारोमुखी के बारे में जानकारी मिली. इस मौके पर आरबीआर हाइस्कूल के शिक्षक समरेंद्र कुमार, रफीगंज चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ आशा कुमारी, बौर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार उर्फ मंटू सिंह, दिलकेश्वर ठाकुर, संजय कुमार, सुबोध मिश्र, दिव्यानंद, धर्मेंद्र, प्रदीप, नवीन आदि उपस्थित थे.
Advertisement
देश के विकास में युवाओं की भागीदारी बेहद जरूरी : एएसपी
देश के विकास में युवाओं की भागीदारी बेहद जरूरी : एएसपीरफीगंज के कोटवारा में छह दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण का समापन(फोटो नंबर-25)कैप्शन- प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के मौके पर उपस्थित एएसपी अभियान राजेश भारती व अन्य औरंगाबाद (नगर) देश के विकास में युवाओं की भागीदारी बेहद जरूरी है. युवा अगर समाज के मुख्य धारा में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement