19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलों में भी छात्रों के लिए अपार संभावनाएं : धनंजय

खेलों में भी छात्रों के लिए अपार संभावनाएं : धनंजयलॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल में खेल-कूद के विजेताओं को मिला पुरस्कार व प्रमाण पत्र(फोटो नंबर-22)कैप्शन- विजेताओं को पुरस्कार देते शिक्षक औरंगाबाद (ग्रामीण) लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के प्रागंण में बाल दिवस के मौके पर आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता में विजेता बने विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया […]

खेलों में भी छात्रों के लिए अपार संभावनाएं : धनंजयलॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल में खेल-कूद के विजेताओं को मिला पुरस्कार व प्रमाण पत्र(फोटो नंबर-22)कैप्शन- विजेताओं को पुरस्कार देते शिक्षक औरंगाबाद (ग्रामीण) लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के प्रागंण में बाल दिवस के मौके पर आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता में विजेता बने विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया. सोमवार को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक धनंजय कुमार ने पढ़ाई के अलावे विद्यार्थियों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अवसरों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि खेलोगे-कुदोगे होगे खराब’ वाली कहावत इस आधुनिक युग में सटिक नहीं बैठती. खेल कूद कर भी छात्र नवाब बन सकते हैं. खेलों में भी छात्रों के लिए अपार संभावनाएं हैं. प्रशासक सुनील कुमार ने भी छात्रों को संबोधित किया तथा खेलों में रुचि जगाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया. प्राचार्य डाॅ रमेश चंद्र सिंह ने बच्चों के बीच पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किया. प्राचार्य ने छात्रों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उन्हें खेलों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए. पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले छात्रों में बैलेंस रेस में वर्ग आठ की अलिशा कयाम, स्पून रेस में सप्तम की काजल, छह की प्रिया कुमारी, सौ मीटर रेस में वर्ग पांच के ऋषि कुमार, वर्ग चार के गोविंद कुमार, वर्ग तीन के अविनाश कुमार व वर्ग दो के अविनाश कुमार व प्रियांशू राज का नाम शामिल है. स्कीपिंग में वर्ग पांच की श्रेया सिंह, चार की स्नेहा कुमारी, तीन की लक्की कुमारी, दो की खुशी कुमारी व वर्ग प्रथम की अंकिता को पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र दिये गये. वरीष्ठ छात्र-छात्राओं के बीच खो-खो, बास्केट बॉल व टैग ऑफ वार जैसे खेल हुए थे. इसके विजेताओं को भी प्रमाण पत्र दिये गये. खो-खो में 10वीं की जाहृनवी सिंह, बास्केट बॉल में महताब व टैग ऑफ वार में अनोखी सिंह प्रथम रहे. जलेबी रेस में यूकेजी के हर्ष राज, फरॉग रेस में एलकेजी के राजकुमार व नर्सरी के आयुष राज को पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र दिये गये. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें