बस से कुचल कर युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम(फोटो नंबर-100,101) परिचय- घटनास्थल पर बिलखते परिजन,प्रदर्शन करते ग्रामीण नवीनगर (औरंगाबाद)नवीनगर स्टेशन रोड में एक यात्री बस से कुचल कर साइकिल सवार युवक विनय कुमार राम (20 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना रंगा बिगहा मोड़ पर शनिवार की शाम साढ़े छह बजे के करीब की है. मृतक नवीनगर थाना क्षेत्र के मुटुर बिगहा के मदन राम का पुत्र बताया जाता है. घटना से संंबंधित मिली जानकारी के अनुसार, विनय साइकिल से नवीनगर बाजार से घर लौट रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही यात्री वाहन ने उसे कुचल दिया, जिसमें विनय की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इधर, इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व गांव के लोग सैकड़ों की संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गये और सड़क को जाम कर प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश का इजहार किया. आसपास के गांव के लोग भी घटनास्थल पर इकट्ठे हो गये. आक्रोशितों का कहना था कि इस रोड में वाहनों के तेज गति पर नियंत्रण नहीं है. लापरवाही से कई घटनाएं घटी है. बावजूद प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. आखिर कब तक आम लोग अपनी जान गंवाते रहेंगे. घटना की सूचना पाकर नवीनगर की पुलिस पहुंची और आक्रोशितों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित मानने को तैयार नहीं थे. पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा. आक्रोशितों ने जम कर हंगामा किया. इनका यह भी कहना था कि घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर शव को उठा कर थाने ले गयी. जब तक शव को घटनास्थल पर नहीं लाया जायेगा तब तक हम मानने को तैयार नहीं है. घटनास्थल पर मृतक के परिजन के चीत्कार से लोगों का दिल दहला रहा था. माता-पिता, सगे संबंधियों का हाल बेहाल था. कई लोग उन्हें सांत्वना भी दे रहे थे. इधर, समाचार प्रेषण तक आक्रोशित अपने आक्रोश का इजहार कर रहे थे. दुर्घटना के बाद बस पलटी : साइकिल सवार से टक्कर होते ही बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गयी. गनीमत रही कि बस में कोई भी यात्री नहीं था. बस यात्रियों को छोड़ कर नवीनगर स्टेशन से वापस नवीनगर लौट रही थी. इस घटना में चालक व सह चालक दोनों सुरक्षित हैं और वे फरार बताये जाते हैं.
Advertisement
बस से कुचल कर युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम
बस से कुचल कर युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम(फोटो नंबर-100,101) परिचय- घटनास्थल पर बिलखते परिजन,प्रदर्शन करते ग्रामीण नवीनगर (औरंगाबाद)नवीनगर स्टेशन रोड में एक यात्री बस से कुचल कर साइकिल सवार युवक विनय कुमार राम (20 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना रंगा बिगहा मोड़ पर शनिवार की शाम साढ़े छह बजे के करीब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement