27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, एक जख्मी

सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, एक जख्मीयुवक को कुचलने वाला बोलेरो को छोड़ने पर विरोध में लोगों ने जाम की सड़क (फोटो नंबर-19) कैप्शन- सड़क जाम कर प्रदर्शन करते लोग औरंगाबाद (नगर) शनिवार को जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी […]

सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, एक जख्मीयुवक को कुचलने वाला बोलेरो को छोड़ने पर विरोध में लोगों ने जाम की सड़क (फोटो नंबर-19) कैप्शन- सड़क जाम कर प्रदर्शन करते लोग औरंगाबाद (नगर) शनिवार को जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पहली घटना देव थाना क्षेत्र के अनंतपुरा बसडिहा गांव के समीप घटी. एक वाहन ने साइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे देव थाना क्षेत्र के राजा कुरका निवासी लखन राम की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के रमेश चौक के समीप घटी. यहां एक बोलेरो वाहन ने साइकिल सवार छात्र जम्होर थाना क्षेत्र के सतुआही निवासी राम कुमार को कुचल दिया, जिससे छात्र जख्मी हो गया. आसपास के लोगों ने घटना का अंजाम देने वाला बोलेरो को पकड़ लिया, लेकिन रमेश चौक पर ड्यूटी में तैनात एक सिपाही ने वाहन को भगा दिया. इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. पुलिस प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करने लगे और सड़क को जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि वाहन पकड़ने के बजाय पुलिस उसे छोड़ दिया. घटना की सूचना पाकर नगर थाने के दारोगा रामपति चौधरी रमेश चौक पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया. इसके बाद मामला शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें