औरंगाबाद (नगर) : औरंगाबाद शहर के आजादनगर मुहल्ला में सोमवार की रात शॉर्ट सर्किट करने से अब्बास अंसारी के घर में आग लग गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, घर के सभी परिजन सोये हुए थे. रात में करीब एक बजे विद्युत के शॉट सर्किट से घर में लगी आग धीरे-धीरे किचन तक फैल गयी.
किचन में रखे दो गैस सिलिंडर में आग पकड़ लिया. इसके बाद आग की लपटे इतनी तेज हो गयी कि अब्बास अंसारी के घर के समीप ही मो आफताब के पॉल्ट्री फॉर्म में पहुंच गयी. मो अब्बास अंसारी के घर में रखा सभी सामान जल गये. मुहल्लावासियों ने आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. हालांकि, इन लोगों के प्रयास के बाद ही बड़ी घटना घटन से बच पायी.
गनीमत रही कि आफताब के पॉल्ट्री फॉर्म में चूजा नहीं था, नहीं तो नुकसान ज्यादा का होता. पीड़ित अब्बास अंसारी ने बताया कि दो लाख से ऊपर का नुकसान उन्हें हुआ है. घटना की सूचना पाकर वार्ड 24 के पार्षद मो फारूख और पार्षद इरफान अंसारी पहुंचे. पीड़ित को हर संभव सहायता दिलाने की बात कही.