27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 शक्षिकों को डीएम ने किया विरमित

24 शिक्षकों को डीएम ने किया विरमित औरंगाबाद (ग्रामीण)विधानसभा चुनाव कार्य में लगाये गये 24 शिक्षकों को जिलाधिकारी ने चुनाव कार्य संपन्न हो जाने के बाद उन्हें संबंधित विद्यालयों में विरमित कर दिया है. जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि सभी शिक्षक 29 अक्तूबर को ही विरमित किये गये हैं. इसके बावजूद भी अपने-अपने संबंधित […]

24 शिक्षकों को डीएम ने किया विरमित औरंगाबाद (ग्रामीण)विधानसभा चुनाव कार्य में लगाये गये 24 शिक्षकों को जिलाधिकारी ने चुनाव कार्य संपन्न हो जाने के बाद उन्हें संबंधित विद्यालयों में विरमित कर दिया है. जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि सभी शिक्षक 29 अक्तूबर को ही विरमित किये गये हैं. इसके बावजूद भी अपने-अपने संबंधित विद्यालय में योगदान नहीं देते हैं, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. जिन शिक्षकों को किया गया विरमित : धर्मेंद्र कुमार मध्य विद्यालय सिरिस बारुण, अयज कुमार , मनोज कुमार मध्य विद्यालय नेहुटीलपुरा, रंजन कुमार मध्य विद्यालय सोखेया, योगेंद्र कुमार मध्य विद्यालय बंभडीह, पवन कुमार मध्य विद्यालय पोखराहां, राकेश कुमार, जयप्रकाश गुप्ता मध्य विद्यालय बाकन, राकेश कुमार सिंह मध्य विद्यालय बेदौलिया, प्रदीप कुमार मध्य विद्यालय खडीहा, मनोज कुमार मध्य विद्यालय फेसर, हरेराम सिंह मध्य विद्यालय उन्थू, मोहम्मद शाहबाज आलम मध्य विद्यालय खैराबिंद, जावेद आलम मध्य विद्यालय सुसना, अनिल कुमार मध्य विद्यालय हरनाही, ओंकार चंद्र मध्य विद्यालय सुसना, शैलेंद्र कुमार सिंह मध्य विद्यालय नरसिंहा, अजय तिवारी मध्य विद्यालय गम्हारी, श्री रवींद्र नाथ बालिका उच्च विद्यालय दाउदनगर, अविनाश पाठक कन्या मध्य विद्यालय पवई, सतीश प्रकाश मध्य विद्यालय भैरवपुर, प्रमोद कुमार मध्य विद्यालय दरियापुर, अखिलेश कुमार भारती मध्य विद्यालय बसडीहा, नरेंद्र कुमार राम मध्य विद्यालय गम्हारी शामिल है. इन सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे विरमित होने के पश्चात अपने मूल पदस्थापन कार्यालय में योगदान देंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी औरंगाबाद ने शिक्षकों के विरमित से संबंधित आदेश की प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और प्रधानाध्यपकों को भेजी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें