दौड़ में दिखाया दम-खमगोवर्द्धन पूजा पर गोह में रेस का आयोजन (फोटो नंबर-1,2) – पुरस्कार से नवाजे जाते प्रखंड प्रमुख, मुखिया व अन्य, रेस प्रतियोगिता के दौरान खड़े प्रतिभागी. प्रतिनिधि, देवकुंड (औरंगाबाद)गोह प्रखंड क्षेत्र में गोवर्द्धन पूजा के अवसर पर मास्टरमाइंड स्पोटिंग क्लब, बेला के तत्वावधान में रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मुन्ना सिंह ने फीता काट कर किया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिता को लेकर युवकों में काफी उत्साह होता है. वह प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कई दिन पहले से ही अभ्यास करते हैं. कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम हुई. इसमें गायक प्रसिद्ध साधु व कमल व्यास सहित ज्ञानी सिंह, महेश, गोपाल प्रसाद, जयराम, रामसुंदर सिंह, ज्ञानचंद व अनिल अपने गीत-संगीत के जरिये दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. रेस प्रतियोगिता में प्रथम आये गोह के घेजना गांव के रॉकी राज को गाय का बछड़ा, द्वितीय आये गुलजार बिगहा (अरवल) के नागेंद्र कुमार को शील्ड व 501 रुपये व तृतीय आये डडवां (गोह) के मनोज कुमार को कप व 251 रुपये दिये गये. वहीं, चतुर्थ आये बिरहारा के कृष्णा कुमार, पांचवें आये टिकारी के राजा कुमार, छठे आये अरवल के रामपुर चाय के वीरेंद्र कुमार, सातवें आये कोंच के मनियार के अमरेश कुमार, आठवें आये एकरौजा (अरवल) के राकेश कुमार, नौवें स्थान पर रहे उपहारा (गोह) के धर्मेंद्र कुमार, दसवें स्थान पर आये बड़गांव बारी के निरंजन कुमार को भी पुरस्कृत किया गया. आयोजक सुमन यादव,व्यवस्थापक भीम सिंह यादव, कृष्णनंद सिंह व शिक्षक संतोष कुमार ने बताया कि गोवर्द्धन पूजा पर 2009 से ही रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर उत्तम, मंटू, ओमप्रकाश व राजेश्वर सहित दर्जनों लोग भी मौजूद थे.
Advertisement
दौड़ में दिखाया दम-खम
दौड़ में दिखाया दम-खमगोवर्द्धन पूजा पर गोह में रेस का आयोजन (फोटो नंबर-1,2) – पुरस्कार से नवाजे जाते प्रखंड प्रमुख, मुखिया व अन्य, रेस प्रतियोगिता के दौरान खड़े प्रतिभागी. प्रतिनिधि, देवकुंड (औरंगाबाद)गोह प्रखंड क्षेत्र में गोवर्द्धन पूजा के अवसर पर मास्टरमाइंड स्पोटिंग क्लब, बेला के तत्वावधान में रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement