Advertisement
छपरा माइनर में पानी छोड़ने की मांग
किसानों के शिष्टमंडल कार्यपालक अभियंता को सौंपा ज्ञापन औरंगाबाद कार्यालय : सोन उच्च स्तरीय नहर प्रमंडल के छपरा माइनर से पानी छोड़ने की मांग को लेकर किसानों का एक शिष्टमंडल कार्यपालक अभियंता के कार्यालय पहुंच कर डाॅ रमेश यादव के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया है कि सोन उच्च स्तरीय नहर में […]
किसानों के शिष्टमंडल कार्यपालक अभियंता को सौंपा ज्ञापन
औरंगाबाद कार्यालय : सोन उच्च स्तरीय नहर प्रमंडल के छपरा माइनर से पानी छोड़ने की मांग को लेकर किसानों का एक शिष्टमंडल कार्यपालक अभियंता के कार्यालय पहुंच कर डाॅ रमेश यादव के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में बताया है कि सोन उच्च स्तरीय नहर में पानी बंद हो जाने से किसान काफी परेशान हैं. धान की फसल का अंतिम पटवन नहीं हो सका है. इससे धान की फसल सूख रही है. पानी के बिना धान के खेतों में किसान पैरा फसल भी नहीं लगा पा रहे हैं.
इस परिस्थिति में किसान काफी परेशान हैं. शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे डॉ रमेश यादव ने बताया कि कार्यपालक अभियंताकार्यालय में उपलब्ध नहीं थे,उनके ऑफिस में ज्ञापन देकर कार्यपालक अभियंता से फोन पर बात हुई है. उन्होंने सोन उच्च स्तरीय नहर में पानी होने की बात कही, लेकिन यह भी कहा कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लूंगा. शिष्टमंडल में घेटरा, मुरादपुर, बेल, फतेहा, सरैया, बहादुर बिगहा, काशीबिगहा, पड़रिया, बारा, कनोखर गांव के किसान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement