चुनाव आयोग से की रफीगंज थानाध्यक्ष की शिकायत औरंगाबाद कार्यालयरफीगंज विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी प्रमोद सिंह ने रफीगंज के थानाध्यक्ष अंजय चौधरी के विरुद्ध चुनाव आयोग को लिखित शिकायत भेजी है. श्री सिंह द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार को भेजे गये शिकायत से संबंधित पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि विधानसभा चुनाव में रफीगंज थानाध्यक्ष अंजय चौधरी विपक्षी पार्टी की भूमिका में रहे. पूरे चुनाव के दौरान मेरे कार्यकर्ताओं को धमकाया, उन पर झूठा मुकदमा किया, मतदान के दौरान लाठी से पीटा. उन्होंने चुनाव के बाद की घटना का जिक्र करते हुए लिखा है कि सोमवार को मंजखड़ गांव में महागंठबंधन समर्थक द्वारा फोन किये जाने पर थाना प्रभारी ने एक पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल भेजा और हमारे चार समर्थकों को गिरफ्तार कर थाना लाया. इस दौरान उन्हें रास्ते में पिटाई की और थाना परिसर में हाथ पांव बांध कर यह कहते हुए पीट कि तुम लोगों को एनडीए काे वोट देने का सजा मिल रहा है. यही नहीं मेरे इन चारों समर्थकों को उसी दिन जेल भी भेज दिया और जगदेव यादव नामक व्यक्ति से इनके ऊपर झूठा मुकदमा कराया. इसके पहले उन्होंने गेवल बिगहा गांव के हमारे समर्थकों के साथ मारपीट की और उन पर रफीगंज थाना कांड संख्या 144/15 दर्ज किया. इस मुकदमे में राम तिरथ कुमार, रामेश्वर चौधरी, रामाशीष पासवान, राकेश यादव, कैलाश यादव सहित 13 लोगों को आरोपित बनाया गया है. थाना प्रभारी ने फदरपुरा गांव के दिलीप मिस्त्री पर झूठा मुकदमा कर जेल भेज दिया. इसी गांव के प्रमोद मिस्त्री, कामेश्वर मिस्त्री के पर कांड संख्या 158/15 दर्ज किया. इस तरह ये हमारे समर्थकों को परेशान करते रहे. श्री सिंह ने यह भी कहा है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में पुलिस के एक जिम्मेवार पदाधिकारी द्वारा चुनाव आयोग द्वारा बनायी गयी व्यवस्था के विपरीत कार्य किया गया है. इन सभी मामले में जांच कर थाना प्रभारी के विरुद्ध कानून संगत कार्रवाई की जाये. श्री सिंह ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजे गये शिकायत पत्र से संबंधित प्रतिलिपि पुलिस उप महानिरीक्षक मगध प्रमंडल, जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक और मानवाधिकार आयोग को भेजी है.
Advertisement
चुनाव आयोग से की रफीगंज थानाध्यक्ष की शिकायत
चुनाव आयोग से की रफीगंज थानाध्यक्ष की शिकायत औरंगाबाद कार्यालयरफीगंज विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी प्रमोद सिंह ने रफीगंज के थानाध्यक्ष अंजय चौधरी के विरुद्ध चुनाव आयोग को लिखित शिकायत भेजी है. श्री सिंह द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार को भेजे गये शिकायत से संबंधित पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि विधानसभा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement