औरंगाबाद (ग्रामीण) : नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह मुहल्ला में अज्ञात चोरों द्वारा टाटा सूमो वाहन की चोरी हो गयी. यह घटना मंगलवार सुबह की है. वाहन मालिक उपेंद्र सिंह ने इसकी सूचना नगर थाना को दी.
नगर थाना के दारोगा मुरलीधर साह मौके पर पहुंचे. मामले की छानबीन करते हुए वाहन मालिक का बयान दर्ज किया. उपेंद्र सिंह अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि टाटा सूमो गोल्ड वाहन बीआर 02 टी-1301 नवंबर 2012 में खरीदी थी. मंगलवार की सुबह अज्ञात चोरों ने घर के परिसर से उसे चुरा लिया.
उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि हरिहरगंज में कृषि विभाग में कार्यरत बीएओ ने रात दो बजे तक वाहन को देखी थी. उसके बाद वह गायब हो गयी. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.