औरंगाबाद (नगर) : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक शुक्रवार को संघ भवन में जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पिछले सप्ताह जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ शिक्षक संघों के बीच वार्ता हुई थी, जिसमें सेवा पुस्तिका का एक प्रति शिक्षकों को अपने-अपने प्रखंड कार्यालय में जमा करने को कहा गया था.
इसके लिए प्रखंड कार्यालय में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाये ताकि जल्द से जल्द शिक्षकों का सेवा पुस्तिका का संधारन किया जा सके . शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान में पदाधिकारियों की लापरवाही संघ बरदाश्त नही करेगा. 10 नवंबर से पहले शिक्षकों का वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन पर उतारू हो जायेगा. यही नहीं पिछले लंबित एरियर का भुगतान किया जाये. बैठक में विनय यादव, धनंजय कुमार सिंह, चंद्रदीप राम, मीडिया प्रभारी अशोक कुमार पांडेय, सुबोध सुमन, आलोक कुमार, उदय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.