15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पे फिक्सेशन नहीं हुआ, तो शिक्षक करेंगे आंदोलन

औरंगाबाद (ग्रामीण) : शिक्षा विभाग द्वारा पे फिक्सेशन में बरती जा रही नरमी को लेकर शिक्षकों ने रोष जताया है. पे फिक्सेशन को लेकर रविवार को गेट स्कूल के माणिक भवन में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने की. बैठक में पे फिक्सेशन के […]

औरंगाबाद (ग्रामीण) : शिक्षा विभाग द्वारा पे फिक्सेशन में बरती जा रही नरमी को लेकर शिक्षकों ने रोष जताया है. पे फिक्सेशन को लेकर रविवार को गेट स्कूल के माणिक भवन में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने की.
बैठक में पे फिक्सेशन के नाम पर पैसे वसूली का आरोप लगाते हुए शिक्षकों में नराजगी जतायी और कहा कि पे फिक्सेशन कार्य की गति काफी धीमी है. इसमें शिक्षा विभाग के पदाधिकारी जिम्मेवार हैं.
जिलाध्यक्ष ने सभी प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारियों को चेतावनी दी है और कहा है कि हमारे संघ के प्रखंड अध्यक्ष अपने प्रखंड की निगरानी लगातार कर रहे हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य पे फिक्सेशन के नाम पर पैसा वसूली पर रोक लगाना है. अगर एक सप्ताह के भीतर प्रखंडों में कैंप लगाकर पे फिक्सेशन कार्य को संपादित नहीं किया गया, तो शिक्षक बाध्य होकर आंदोलन करेंगे. किसी भी पदाधिकारी को बख्सा नहीं जायेगा.
जिला महासचिव अनिल कुमार सिंह ने दुर्गा पूजा व मुहर्रम जैसे त्योहार पर शिक्षकों को वेतन निर्गत नहीं किये जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के प्रति आक्रोश जताया. शिक्षकों ने एक स्वर से कहा कि शिक्षा विभाग के खाते में वेतन के रुपये आ चुके हैं, लेकिन वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है. यह विभाग की लापरवाही है.
यदि दीपावली के पहले वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो इसका दूष्परिणाम विभाग को भुगतना होगा. बैठक में मीडिया प्रभारी सुनील कुमार बॉबी, जिला कार्यकारणी सदस्य सुबोध सिंह, कर्मवीर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अनिल टाइगर, रंजीत कुमार सिंह, सरोज कुमार, श्यामनंदन प्रसाद, संतोष कुमार, रामबाबू, तब्बसुम परवीण आदि शामिल थे.
इधर, शिक्षकों का बकाया वेतन का भुगतान विभाग द्वारा नहीं होने से अब जिले भर के शिक्षक विभाग के पदाधिकारी के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ने का मूड बना चूके हैं. रविवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक कार्यालय में आयोजित की गयी.
इसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने की. जयंत कुमार ने कहा कि अगर दो दिनों के अंदर बकाया वेतन का भुगतान शिक्षा विभाग द्वारा नहीं होने पर सभी शिक्षक उग्र आंदोलन करेंगे. जरूरत पड़ी तो शिक्षा विभाग के कार्यालय में तालाबंदी भी करेंगे.
यहां के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी के इशारे पर वेतन निर्धारण के नाम पर मोटी रकम वसूलने में लगे हुए हैं. जबकि हम सभी शिक्षक काम के एवज में वेतन लेते हैं. इसमें रिश्वत किसी भी सूरत में नहीं देंगे. बैठक में मृत्युंजय सिंह, राजीव यादव, इरफान अंसारी, सुजीत कुमार, संतोष यादव, नरेश वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें