10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर तो शहर, गांव में भी उमंग

कुटुंबा/अंबा : कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान निर्धारित समय सुबह सात बजे से शुरू हो गया और तीन बजे तक चला. इस दौरान कहीं भी किसी तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त दिखी. वोट देने के लिए बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी […]

कुटुंबा/अंबा : कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान निर्धारित समय सुबह सात बजे से शुरू हो गया और तीन बजे तक चला. इस दौरान कहीं भी किसी तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त दिखी. वोट देने के लिए बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही. कतार में खड़े मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते रहे. वृद्ध व महिला मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखा गया.
हालांकि, कई बूथों पर इवीएम में गड़बड़ी के कारण वोटिंग देर से शुरू हुई. बूथ संख्या-129 गर्ल्स हाइस्कूल अंबा, बूथ संख्या 179 प्राथमिक स्कूल खैरा,212 सामुदायिक भवन भलुआड़ी खुर्द में इवीएम में तकनीकी खराबी के कारण आधे घंटे देर से मतदान शुरू हुआ. बूथ संख्या-201 सामुदायिक भवन लखेया में इवीएम में खराबी आने के कारण उसे ठीक करने के बाद मतदान शुरू कराया गया. इसके बाद भी मशीन में गड़बड़ी आ गयी. लगभग 10 बजे उस इवीएम को बदल कर मतदान शुरू करावाया गया.
बूथ नंबर-163 सामुदायिक भवन विशुनपुर में भी इवीएम में खराबी आयी,जिसे बदल कर मतदान शुरू कराया गया. बूथ संख्या-84 मिडिल स्कूल कुसमा बसडीहा में वोटिंग नियत समय पर शुरू हुआ, पर 11 बजे अचानक इवीएम के बटन में खराबी आ गयी. इसके बाद प्रखंड कंट्रोल कार्यालय से दूसरा इवीएम आया, तब मतदान शुरू कराया गया. बूथ संख्या 166 सामुदायिक भवन ढिबर के पी टू सुशील कुमार की तबीयत अचानक खराब हो गयी. इनके जगह पर रिर्जव पी टू संतोष कुमार वर्मा को ड्यूटी पर लगाया गया.
व्यवधान उत्पन्न की शिकायत
प्रखंड कंट्रोल आॅफिस में कई बूथों से गड़बड़ी की सूचना आती रही. कई बूथों के मतदाताकर्मियों पर व्यवधान उत्पन करने की आरोप लगाये. बूथ संख्या-208 मिडिल स्कूल बलिया के पीठासिन पदाधिकारी सिद्धेश्वर यादव पर मतदाताओं ने वोटिंग करने से लौटाने का आरोप लगाया.
उनका कहना था कि जिनके परची पर अप्सेंटी लिखा था, उसे मतदान करने से रोका जा रहा है. 12 बजे तक वैसे मतदाताओं को वोट देने से रोका गया. इसकी सूचना पाते ही बीडीओ सह एआरओ मनोज कुमार, जीपीएस अनिल कुमार बूथ पर जाकर पीठासीन पदाधिकारी को निर्देश दिये. और मतदान में तेजी लाने की बात कहा.
इधर, बूथ संख्या-129 एल गर्ल्स हाइस्कूल अंबा के पीठासीन पदाधिकारी एसएस जामा द्वारा बैलेट एलाउट कर मतदाता को वापस लौटा देने की शिकायत आयी. इसकी शिकायत आने पर बीडीओ ने पीठासीन पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए कार्य में लापरवाही न बरतने की बात कही. बीडीओ ने पांडेय बिगहा बूथ पर पहुंच कर मतदान में तेजी लाने का निर्देश कर्मचारियों को दिया. बूथ संख्या 109 उर्द मिडिल स्कूल उदयगंज से शिकायत आयी, जिसे बीडीओ जाकर निदान किया. इधर, मिडिल स्कूल कजपा के पीठासीन पर मतदाता परची पर वोट नहीं देने के आरोप लगाया.
साढ़े 10 बजे तक हुआ 50 प्रतिशत मतदान
प्रखंड के बूथ संख्या 113 प्राथमिक स्कूल नेउरा सूर्यमल व 127 प्राथमिक स्कूल परसावां में साढ़े 10 बजे ही 50 प्रतिशत मतदान हुआ. इन दोनों ही बूथों पर मतदाताओं की काफी रुझान था. इसके साथ ही बूथ संख्या 123 प्राथमिक स्कूल सिमरा पर भी 11 बजे ही तक 50 प्रतिशत मतदान हुआ. इधर बूथ संख्या 144 मिडिल स्कूल चिंतावन बिगहा व बूथ संख्या 157 मिडिल स्कूल कुटुंबा मतदाताओं को रूझान नहीं देखा गया. कुटुंबा में एक भी मतदाता कतार में नहीं दिखे.
आब्जर्वर ने भी लिया जायजा
विधानसभा चुनाव के दौरान आॅब्जर्वर गोपाल कृष्ण भट ने दर्जनों बूथ का दौरा कर मतदान केंद्रों का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार रिसियप, खेतपुरा, नेउरा, पहरा, भरौंधा, बभंडीह, पड़रिया, गम्हरिया, कठरी आदि बूथों का उन्होंने निरीक्षण किया. इस क्रम में पीठासीन पदाधिकारी से वोट का प्रतिशत व अन्य बातों से अवगत हुए .
अफवाह से परेशान रहे अधिकारी
बूथ संख्या 196 मिडिल स्कूल डिहरी पर चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो रहा था. इसके बाद भी किसी व्यक्ति ने गड़बड़ी की सूचना अधिकारियों को दे दी. सूचना पाते ही अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी सुरेश प्रसाद शाह व मुफस्सिल इंस्पेक्टर कृष्णनंदन पहुंचे. दोनों ने उक्त बूथ पर जायजा लिया तो शिकायत अफवाह निकला.
हेल्प डेस्क पर नहीं पहुंचा एक भी मतदाता
चांद खाप व सरडीहा कला बूथ के हेल्प डेस्क पर एक भी मतदाता सहयोग के लिए नहीं पहुंचे.चांदखाप बूथ के हेल्प डेस्क पर तैनात मिडिल स्कूल घेउरा के शिक्षिका प्रेमशीला कुमारी ने बताया कि पूरे दिन में एक भी मतदाता परची के लिए नहीं आये है. सरडीहा खूर्द बूथ के हेल्प डेस्क पर तैनात उसी स्कूल की रीता कुमारी ने बताया कि चंद्रपुरा के इक्के-दुक्के लोग आये हैं. उन्हें मतदाता परची दे रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें