औरंगाबाद (नगर) : शुक्रवार को जिले के सभी छह बिहार विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार को सीआरपीएफ के आइजी अरुण कुमार, डीआइजी राज कुमार ने डीएम, एसपी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीआरपीएफ के आइजी ने कहा कि औरंगाबाद अति उग्रवादग्रस्त जिला है. इसे ध्यान में रखते हुए भयमुक्त, स्वच्छ व शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्राथमिकता है. हर हाल में चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराया जायेगा. जिले में 136 कंपनी फोर्स बाहर से बुलाये गये हैं. यही नहीं आपात स्थिति से निबटने के लिए दो हेलीकॉप्टर को जिले में लगाया गया है.
इसके अलावे विशेष टीम की तैनाती की गयी है. यही नहीं पिछले घटनाओं को देखते हुए बम निरोधक दस्ता की टीम को भी जिले में तैनात किया गया है. सुरक्षा पर प्रशासन की विशेष नजर है. किसी भी सूरत में बोगस मतदान नहीं होने दिया जायेगा. जो मतदाता वोट देने के लिए आयेंगे वे वैकल्पिक दस्तावेज के साथ आयेंगे. नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में सतर्कता बरतते हुए पैदल व बाइक से गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में डीएम कंवल तनुज, एसपी बाबू राम, सीआरपीएफ के अधिकारी टीएन सिंह, एएसपी अभियान राजेश भारती सहित अन्य लोग उपस्थित थे.