Advertisement
आबादी के हिसाब से लेकर रहेंगे आरक्षण : लालू
कहा- नरेंद्र मोदी कराना चाहते हैं दंगा दाउदनगर (अनुमंडल) : ओबरा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार सिन्हा के समर्थन में ओबरा हाइस्कूल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि हम ऊंच जाति के गरीबों के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन आबादी के […]
कहा- नरेंद्र मोदी कराना चाहते हैं दंगा
दाउदनगर (अनुमंडल) : ओबरा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार सिन्हा के समर्थन में ओबरा हाइस्कूल के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि हम ऊंच जाति के गरीबों के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन आबादी के हिसाब से आरक्षण लेकर रहेंगे. सरकारी सेक्टर की तरह प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण लेंगे. देश में हर तीसरा गरीब भूमिहीन है, वह किस जाति है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी, मोहन भागवत, अमित शाह के गुरु गोलवरकर ने एक किताब में लिखा है कि पिछड़ों दलितों को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए. वे आपके बच्चों के मुंह का निवाला छीनना चाहते हैं.
मैंने पूछा है कि कौन है वह माई का लाल जो आरक्षण छीन ले. यदि आरक्षण को छेड़ा तो हम ईंट से ईंट बजा देंगे. हमने एलान कर दिया है कि नीतीश हमारे पीएम होंगे. हम व नीतीश एक हुए तो लोगों को दांत लगने लगा. हम और नीतीश एकही परिवार के सदस्य हैं. अलग-अलग थे तो हमारा वोट बंट गया. हमारा देश विविधताओं से भरा है. मोदी इसे बिगाड़ना चाहते हैं. वे बोल रहे हैं कि जंगलराज आ रहा है, क्या हम जंगली हैं.
90 के पहले का बिहार मोदी बनाना चाहते हैं. हमको शैतान बोलते हैं. इस चुनावी लड़ाई के बाद मोदी की उलटा गिनती शुरू हो जायेगा. सावधान रहने व अफवाह से बचने की अपील करते हुए लालू ने आरोप लगाया कि मोदी दंगा कराना चाहते हैं. उन्होंने महागंठबंधन प्रत्याशियों को जिताने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement