7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे में जंगलराज बनाम विकास राज की है लड़ाई : रामविलास

औरंगाबाद कार्यालय : रफीगंज के आरबीआर हाइस्कूल मैदान में लोजपा प्रत्याशी प्रमोद सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि बिहार में जंगलराज बनाम विकास राज की लड़ाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के साथ-साथ बिहार को भी विकास करना चाहते हैं और लालू […]

औरंगाबाद कार्यालय : रफीगंज के आरबीआर हाइस्कूल मैदान में लोजपा प्रत्याशी प्रमोद सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि बिहार में जंगलराज बनाम विकास राज की लड़ाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के साथ-साथ बिहार को भी विकास करना चाहते हैं और लालू प्रसाद व नीतीश जी यहां जंगलराज लाना चाहते हैं. उनकी मंशा स्पष्ट हो चुकी है.

महागंठबंधन इसीलिए बना है,जिसमें तीनों भ्रष्टाचारी हैं. नीतीश10 साल बिहार को लूटे, लालू 15 साल लूटे व कांग्रेस 35 साल तक लूटा है. नीतीश कुमार आज विकास की बात कर रहे हैं. कैसा विकास, यहां एक अच्छा स्कूल बच्चो को नहीं मिला. विद्यालय के जगह पर गांव-गांव में शराब की दुकान खोलवा दिया. बच्चों को किताब की जगह पर बोतल थमा दिया. शिक्षा व्यवस्था को समाप्त कर रख दिया. किसानों को धान का पैसा नहीं मिलता है. हम खाद्य मंत्री हैं दो रुपये किलो गेहूं, तीन रुपये किलो चावल देते हैं, वो भी यहां के लोगों को नहीं मिलता. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह कैसा गंठबंधन है.

नीतीश कहते हैं जहर पीना पड़ रहा है. लालू कहते हैं चंदन है. सोनिया गांधी, राहुल यहां आते हैं तो लालू को मंच पर बैठने नहीं देते, कहते हैं जेल से आया है. मुसलमानों के मसीहा ये लोग बनते हैं. 2005 में जब हमारे पास सत्ता की चाबी थी तो हमने कहा मुसलमान को मुख्यमंत्री बनाओ. लालू-नीतीश तैयार नहीं हुए. क्योंकि इनको सत्ता की लालच थी. आज देश दुनिया में नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है. उनका मकसद है गरीबों का राज कायम करना. बिहार में भी हर जिले में जा-जा कर सभा कर रहे हैं और लालू-नीतीश को यह खटक रहा है, क्योंकि इनको विकास से मतलब नहीं है. उपस्थित लोगों से उन्होंने आग्रह किया आप मोदी मंत्र को अपनाये और एनडीए की सरकार बनाने के लिए लोजपा प्रत्याशी को जीता कर भेजें. नीतीश-लालू की सरकार जानेवाली : रविशंकररफीगंज में चुनावी मंच से संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कहा कि हम पूरे बिहार में घूम रहे हैं. हर जगह एनडीए की हवा चल रही है. नीतीश-लालू की सरकार जानेवाली है और एनडीए की सरकार बनना तय हो चुका है. यहां दो मुद्दा नरेंद्र मोदी बिहार को आगे बढ़ाना चाहते हैं. उनके साथ राम विलास पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान, रविशंकर, राजनाथ सिंह, शाहनवाज हुसैन जैसे नेता साथ हैं. दूसरी तरफ नीतीश व लालू हैं, जो मोदी जी को रोकना चाहते हैं. लोकसभा चुनाव में भी मोदी जी को रोकने का प्रयास किया था.

एक दो पर सिमट गये एक चार पर चले गये. ये दोनों थके हारे पहलवान हैं. नीतीश बोल रहे बिहारी को चुनना हैं हमही को चुन लीजिए .भाई आपको क्यों चुना जाये, क्या रामविलास, मांझी बिहारी नहीं हैं. लालू कहते हैं हिंदू गौमांस खाता है. जब पकड़ाये और पोल खुली तो कहते हैं शैतान मुंह पर बैठ कर बोलवा दिया. उन्होंने आगे कहा कि मैं पेशे से वकील हूं. चारा घोटाला में जेल हमही ने लालू को भेजा था. गाय,भैंस, सुअर, बकरी का चारा खा गये अब गरीबों का भोजन खाना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि लालू के शासन में लाठी में तेल पिलाया जाता था.

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो नवजवानों के हाथों में कलम व कंप्यूटर दिया जा रहा है. देश विदेश में प्रधानमंत्री के नाम का डंका बज रहा है. आपलोग एनडीए की सरकार बनाये. बिहार आगे बढ़ेगा.रफीगंज में भव्य स्वागत रफीगंज में केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान व रविशंकर प्रसाद का भव्य स्वागत किया गया. दोनों नेताओं को हेलीपैड पर माला पहना कर स्वागत किया और आयोजन मंच पर उलेन शाल व देव सूर्य मंदिर का प्रतीक चिन्ह के साथ -साथ मुकुट भी पहनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा प्रखंड अध्यक्ष महेश पासवान व देखरेख विजय कुमार सिन्हा ने की. सभा को सिद्धनाथ मिश्र, रामजी सिंह, अशोक सिंह, वीरेंद्र सिंह, दीनानाथ विश्वकर्मा, पूर्व जिला पार्षद रामानंद पासवान ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें