27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाताओं को किया जायेगा जागरूक

विस चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए 16 से 20 तक चलेगा अभियान औरंगाबाद(ग्रामीण) : विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोमवार को साक्षर भारत मिशन के बैनर तले मतादाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) विनोद कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस […]

विस चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए 16 से 20 तक चलेगा अभियान
औरंगाबाद(ग्रामीण) : विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोमवार को साक्षर भारत मिशन के बैनर तले मतादाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) विनोद कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस मौके पर डीइओ ने कहा कि सभी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है और आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों को वोट देने के लिये प्रेरित करना है. जिला सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि पिछले बार जिले का मतदान प्रतिशत काफी कम था. इसको लेकर विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.
इस बार लोग शत प्रतिशत मतदान करें इसी के उदेश्य से लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी 16 से 20 सितंबर तक जिले के सभी पंचायतों में अभियान चलाकर लोगों को जागरूकर किया जायेगा और वोट देने का अधिकार से संबंधित जानकारी दी जायेगी. रैली शहर के अनुग्रह मध्य विद्यालय से निकलकर पूरे शहर का भ्रमण किया. जिसमें प्रेरक, टोलासेवक, तालीमी मरकज आदि भाग लिया.
इस मौके पर प्रखंड समन्वयक राजबहादुर सिंह, एचएम उदय कुमार सिंह, सुजीत कुमार, रमेश कुमार, तुलसी सिंह, सुनील कुमार, उमा शंकर, रिंकी आदि उपस्थित थे.
इधर, प्रखंड संसाधन केंद्र, बारूण के शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामानंद सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की गरीमा बनाये रखने के लिए हर लोगों का वोट देना काफी महत्व रखता है. इस दौरान रामविनय, अजीत, देवेन्द्र, लालबाबू, सतीश, महेश, श्याम, कपिलदेव, संयज आदि शामिल थे.
इधर, सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शहर के अनुग्रह मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली. रैली को डीपीओ राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. डीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि पिछले बार जिले में मतदान का प्रतिशत काफी कम था. इस बार मतदाताओं को जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान कराया जायेगा. मतदाताओं को जागरूक करने के लिये विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानाध्यापक उदय कुमार, सीडीपीओ पूनम कुमारी, डॉ निरंजय कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल थे.
हसपुरा प्रतिनिधि के अनुसार, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से साक्षर भारत मिशन के तहत प्रेरकों व टोलासेवकों ने जागरूकता रैली गयी निकाली. इस मौके पर केआरपी उदय कुमार व प्रखंड साक्षरता समन्वयक नरेश कुमार समेत दर्जनों प्रेेेरक व टोलासेवक उपस्थित थे. जागरूकता रैली में ‘वोट देना अधिकार है, वोट से वंचित रहे न कोई ‘ समेत कई नारा लगा रहे थे. इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करना होगा. दूसरी ओर प्रखंड के शिक्षकों ने भी मतदाता जागरूकता रैली निकाली और हसपुरा बाजार के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया.
बारुण प्रतिनिधि के अनुसार, सोमवार को बारुण प्रखंड मुख्यालय से सीआरसी व बीआरसी के पुरुष शिक्षकों व कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली़ रैली को सीडीपीओ श्वेता सिंह व पूर्व प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिख कर रवाना किया. रैली का उद्देश्य शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है. इसमें शामिल शिक्षकों व कर्मचारियों ने नारों के जरिये लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया़ इस दौरान सीडीपीओ ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकाली जा रही है.इस मौके पर अनिल सिंह, सुधीर कुमार व अरुण सिंह उपस्थित थे.
रफीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली को डाॅ संजय कुमार अंबष्ठ व बीइओ महेंद्र रजक ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली में मतदाताओं को जागरूक करने संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां लिये शिक्षक नारा लगाते हुए महाराजगंज मोड़, स्टेशन रोड, मुरली चौक, मुख्य बाजार, सब्जी बाजार,थाना गली, हॉस्पिटल रोड व बस स्टैंड होते हुए बीआरसी पर पहुंचे. इस दौरान सीओने कहा कि लोकतंत्र में सभी लोगों को वोट देने का अधिकार है. इस मौके शिक्षक कामेश्वर पाठक, अनिरुद्ध मिश्रा, जितेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, अभय यादव, उमेश प्रजापति व सिकंदर वर्मा मौजूद थे.
ओबरा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड परिसर में सोमवार को उच्च, मध्य व प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व ओबरा सीओ तारा प्रकाश व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमाशंकर सिंह ने किया. दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि
रैली प्रखंड परिसर से निकल कर ओबरा बाजार, थाना मोड़ व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत चौक-चौराहों पर पहुंच
कर मतदाताओं को जागरूक किया. सीओ ने अपील की कि चुनाव के अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान करें. इस मौके पर शिक्षक अजीत कुमार, अशोक कुमार, राकेश रंजन, लक्ष्मण राम, अजय कुमार, अभय कुमार व कमलेश कुमार विकल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें