हालांकि, दोनों का इलाज सदर अस्पताल में ही किया जा रहा है. दोनों जख्मी ओबरा थाना क्षेत्र के गम्हरियां गांव के रहनेवाले हैं. घटना की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और दोनों का फर्द बयान लिया.
घायलों ने बताया कि काम से औरंगाबाद शहर आये थे. रविवार की रात आठ बजे के करीब घर जाने के लिए यात्री वाहन के इंतजार में श्रीसीमेंट प्लांट के समीप सड़क पर खड़े थे. इसी बीच एक अनियंत्रित बोलेरो ने दोनों को चपेट में लिया और फरार हो गया.