औरंगाबाद (नगर): शनिवार की देर शाम भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी नहीं, बल्कि सांप्रदायिकों की पार्टी है. सबसे अधिक दंगे उत्तर प्रदेश में होते हैं और वहां की सरकार प्रत्येक मोरचे पर विफल साबित हो रही है. देश में जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां कभी दंगे नहीं हुए, बल्कि वह राज्य तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है. जैसे की मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, हरियाणा व झारखंड में भाजपा की सरकार है.
इन राज्यों के मुसलमान भाई काफी सुरक्षित हैं. समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि हम लोहिया के विचार मानते हैं.
लेकिन, मुलायम सिंह यादव अपूर्ण रूप से कांग्रेसवादी हो गये हैं. लालू-नीतीश व शरद भी उनसे जुड़ गये हैं. यही तीनों लोग मिल कर पार्टी व सत्ता हित में निर्णय लेते हैं. जबकि, भाजपा में कोई भी निर्णय सामूहिक रूप से लिया जाता है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की छवि को पूरे देश में गिराया है. दिल्ली के कानून मंत्री के फर्जी डिग्री मामले में पूरे देश में बिहार बदनाम हुआ है. इस बार होनेवाले विधानसभा चुनाव में नीतीश व लालू का सुपड़ा जनता साफ कर देगी. भाजपा कार्यकर्ताओं की बदौलत दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनायेगी. प्रेस वार्ता में भाजपा विधायक रामाधार सिंह, जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह व मनोज शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे.