औरंगाबाद (कोर्ट). भारतीय युवा कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष आनंद शंकर ने की. बैठक में पांच जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह राजा बरार का हो रहे आगमन को लेकर चर्चा की गयी.
अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर उनमें जोश भरने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जिला मुख्यालय में आ रहे हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी को बूथ लेवल पर और मजबूत बनाया जायेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के संवाद कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को भाग लेने का आह्वान किया. संगठन विस्तार पर भी विचार-विमर्श किया गया. इस मौके पर नवलेश सिंह, अभिजीत सिंह, विजय सिंह, प्रकाश कुमार राहुल, मजहर, विवेक, रंजन, सल्लू आदि उपस्थित थे.