प्रतीक्षालय में भी बढ़ेंगी सुविधाएं, 24 घंटे बहाल होगी बिजली : डीआरएम
औरंगाबाद (नगर) : भारतीय रेलवे द्वारा 26 मई से नौ जून तक मनाया जा रहा रेलवे उपभोक्ता सप्ताह के तहत शुक्रवार को मुगलसराय प्रमंडल के डीआरएम विद्याभूषण रेलवे के अधिकारियों के साथ अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक मुन्ना रजक ने डीआरएम को बुके देकर सम्मानित किया. इस दौरान डीआरएम विद्याभूषण ने कहा कि वर्ष 2014-15 में रेलवे को आय काफी अच्छा हुआ है.
मुगलसराय जोन में छह स्टेशनों पर टिकट घर बनाया गया है, जो आउटसोर्सिग को चलाने के लिए दिया गया है. गया में अलग से रिजर्वेशन काउंटर खोला गया है. प्रतीक्षालय को सुविधाओं से लैस किया गया है. रेलवे में सभी चीजें ऑनलाइन किया गया है. रेल में सफर करने के दौरान यदि किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है, तो रेलवे द्वारा हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है. इसका नंबर 1332,138,182 है.
इसपर संपर्क करने पर तुरंत सुविधा मिलेगी. 41 रेलवे क्रॉसिंग पर सोलर लाइट लगाया गया है. रेलवे क्रॉसिंग पर होनेवाले दुर्घटना को रोकने के लिए 71 रेलवे क्रॉसिंग पर कर्मचारियों को तैनात किया गया है. मुगलसराय जोन में पर्यटक काफी आते हैं. इसे देखते हुए रेलवे द्वारा 12 भाषाओं में किताब तैयार कर पर्यटक स्थल के बारे में बताया गया है.
ताकि जिन पर्यटक को जहां जाना है, वहां के बारे में जानकारी मिल सके और आसानी से पहुंच सकें. रेलवे की जमीन पर अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की गयी है. साथ ही साथ 180 जगहों से अतिक्रमण हटाया गया है. उन्होंने कहा कि एएन रोड स्टेशन पर पानी, शौचालय, शेड की जो कमी है, उसे अविलंब दूर किया जायेगा. अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर के लिए अलग से काउंटर बनाया जायेगा.