औरंगाबाद(नगर). शनिवार को मगध प्रमंडल आयुक्त आरके खंडेलवाल ने जिलाधिक ारी नवीन चंद्र झा की उपस्थिति में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान मगध प्रमंडल आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम ससमय पूरा करें. मतदाता सूची में मतदाताओं का मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ई-मेल आइडी अंकि त करना सुनिश्चित करें. साथ ही साथ एक स्थान से दूसरे स्थान पर जिन मतदाताओं का नाम अंकित है, उसे मतदाता सूची से बाहर करें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. हर हाल में त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करना है.
जिन मतदाताओं के पास पहचान पत्र नहीं है, वैसे लोगों को चिह्न्ति करते हुए पहचान पत्र निर्गत करें. निर्वाचन की बैठक समाप्ति के बाद मगध आयुक्त ने राहत कार्य पर समीक्षा वरीय उपसमाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ की. इस दौरान निर्देश देते हुए आयुक्त ने कहा कि हर हाल में 10 मई तक राहत वितरण कार्य संपन्न करें. अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्रों में जाकर समीक्षा करें की कौन किसान का कितना फसल क्षति हुई है. इसके बाद उन्हें मुआवजा दें. सरकार का रुख कड़ा है.
इसलिए कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. नीलाम पत्र पर आयुक्त ने कहा कि जिन लोगों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद की कार्रवाई की गयी है. यदि वे बकाया पैसा नहीं देते हैं तो उनकी संपत्ति से वसूलें. यही नहीं कुर्की की भी कार्रवाई सुनिश्चित करें. हर हाल में जो बकाया है, उसे निर्धारित तिथि के अनुसार वसूल करें. बैठक में अपर समाहर्ता सुरेश प्रसाद साह, डीआरडीए डायरेक्टर विजय कुमार सिंह, उपनिर्वाचन पदाधिकारी जयकिशोर सिंह, प्रभारी गोपनीय पदाधिकारी मुकेश कुमार मुकुल सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.