कुटुंबा : जब तक सरकार अकाल क्षेत्र घोषित नहीं कर सकती है, तब तक राजद का आंदोलन व संघर्ष जारी रहेगा. यह बातें दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व पर्यटन राज्यमंत्री डॉ सुरेश पासवान ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि जिले में सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है. धन रोपने का समय समाप्त हो गया है. कुटुंबा, नवीनगर, देव, मदनपुर, औरंगाबाद, रफीगंज व गोह प्रखंडों में पूर्ण रूप से सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है.
अब तक बारिश नहीं होने और सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा नहर में पानी नहीं छोड़े जाने से इन प्रखंडों में पांच प्रतिशत से अधिक धान की रोपनी नहीं हो सकी है. अब स्थिति यह है कि भदई फसल मारी गयी है और प्रदेश की सरकार कुंभकर्णी नींद में सोयी हुई है.