10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘सरकार की दोरंगी नीति होगी विफल’

औरंगाबाद (कोर्ट) : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने की. संघ के जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में नियोजित शिक्षकों की मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया. वहीं 23 मार्च से पटना में शुरू होने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल […]

औरंगाबाद (कोर्ट) : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने की. संघ के जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में नियोजित शिक्षकों की मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

वहीं 23 मार्च से पटना में शुरू होने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल में सभी शिक्षकों से एकजुटता का परिचय देते हुए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ दोरंगी नीति अपना रही है.

अब विफल होगी. सरकार के विरोध में अब शिक्षिकाओं में भी रोष है. शिक्षकों के साथ कंधे से कंधे मिला कर वेतनमान की मांग को लेकर अब शिक्षिकाएं भी सड़क पर उतरने को तैयार है. जिन महिलाओं को सरकार अबला समझ रही है, वही अब आमने-सामने की लड़ाई के मूड में हैं. नारी शक्ति जाग गयी है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि संघ की मजबूती के लिए संगठन का विस्तार किया जायेगा. 29 मार्च को नवीनगर प्रखंड में प्रखंड इकाई का गठन किया जायेगा. इस मौके पर जिला सचिव मृत्युंजय कुमार सिंह, राजीव कुमार यादव, दिलीप कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे. नवीनगर प्रतिनिधि के अनुसार, . बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड संसाधन केंद्र, नवीनगर के परिसर में शिक्षकों ने धरना दिया. इसमें वक्ताओं ने नौ सूत्री मांगों का पत्र पढ़ कर सुनाया.

धरने में प्रमेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, उमा शंकर सिंह, केदार सिंह, संतोष कुमार, रमेश कुमार समेत सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल थे. अंबा प्रतिनिधि के अनुसार, पंचायत, प्रखंड व नगर शिक्षक संघ के बैनर तले प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने बीआरसी भवन अंबा के समक्ष शनिवार को धरना दिया. अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि मांगों को जब तक सरकार मानती नहीं तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर नीतीश कुमार सिन्हा, जय प्रकाश सिंह, संतोष कुमार, रंजन कुमार, अनिल कुमार व अन्य थे.

देव प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष वसंत चौरसिया व देखरेख प्रखंड संयोजक नंद किशोर कुमार ने की. इस मौके पर संजय कुमार, प्रकाश लाल, उमेश प्रसाद, सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

ओबरा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड परिसर में बीआरसी के मुख्य द्वार के सामने शनिवार को बिहार राज्य पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की ने धरना दिया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने की. शिक्षकों ने धरने के माध्यम से कहा कि सरकार हम शिक्षकों के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही है. राज्य के शिक्षक संघ 31 मार्च को बिहार विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया गया है. प्रखंड अध्यक्ष ने विधानसभा घेराव में शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें