औरंगाबाद (कोर्ट): सिविल सजर्न कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपना आंदोलन तेज करने का आह्वान किया है. स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले यह धरना पिछले छह दिनों से जारी है. सोमवार को धरने की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा ने की.
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पिछले कई दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर सिविल सजर्न कार्यालय के समक्ष धरना दिया जा रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं है. सिविल सजर्न कार्यालय में तालाबंदी भी की गयी है. पर, अब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है.
अब हमलोग कार्यालय के मुख्य द्वार के बीच बैठ गये हैं, यदि पदाधिकारी व कर्मी कार्यालय के अंदर जाना चाहते हैं तो हमलोगों को रौंदते हुए जा सकते हैं. लेकिन, धरने पर बैठने के साथ ही पदाधिकारी कार्यालय में आना ही छोड़ दिये हैं. इससे आंदोलन और तेज किया जायेगा और मंगलवार को जारी धरना के बीच सिविल सजर्न का पुतला फूंका जायेगा. धरणार्थियों के मुख्य मांगों में छटनीग्रस्त कर्मियों को योगदान कराने आदि शामिल है. इस मौके पर संजय सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुबोध कुमार, कृष्णा सिंह, लव कुमार सहित संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे.