11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता से निखरती है प्रतिभाएं

65 बच्चों को किया गया पुरस्कृत (फोटो नंबर-39)परिचय-पुरस्कार वितरण करते अतिथिदाउदनगर (अनुमंडल) बाल कल्याण शिक्षा संस्थान की प्रखंड इकाई द्वारा स्थानीय दुर्गा क्लब में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर निजी शिक्षण संस्थानों के 65 बच्चों को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन करते हुए सीओ प्रतिभा सिन्हा एवं उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र […]

65 बच्चों को किया गया पुरस्कृत (फोटो नंबर-39)परिचय-पुरस्कार वितरण करते अतिथिदाउदनगर (अनुमंडल) बाल कल्याण शिक्षा संस्थान की प्रखंड इकाई द्वारा स्थानीय दुर्गा क्लब में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर निजी शिक्षण संस्थानों के 65 बच्चों को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन करते हुए सीओ प्रतिभा सिन्हा एवं उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में प्रतिस्पर्द्धा की भावना उत्पन्न होती है. समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष देवदत पाठक ने कहा कि यह प्रतियोगिता जिला स्तर पर 2013 में आयोजित की गयी थी, जिनमें दाउदनगर प्रखंड के मेधावी छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रतिभा का परिचय देते हुए जिला स्तर पर भी स्थान लगाया था. जिला स्तर पर कक्षा तृतीय में तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाला बिटु कुमार, द्वितीय कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करनेवाला अभिषेक कुमार, चतुर्थ कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाला सरस्वती विद्या मंदिर के ममतेश कुमार व अष्टम कक्षा के महेश कुमार तथा शीतल कुमार को भी पुरस्कृत किया गया. विद्या निकेतन, कीडज वर्ल्ड एवं संस्कार विद्या के सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि निजी शिक्षण संस्थान बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ अपना कर्तव्य ईमानदारी पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं, जिसका परिणाम है कि बच्चे अपनी मेधा के बल पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मौके पर संस्था के जिलाध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह, जिला सचिव रवींद्र शर्मा, प्रखंड सचिव अशोक कुमार वर्मा, नीरज कुमार गुप्ता, मेघनाथ पांडेय, हरेंद्र कुमार तिवारी व मो एकरामुल हक प्रमुख रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार शर्मा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें