17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

(फोटो नंबर-17)कैप्शन- कार्यालय में दस्तावेज की जांच करते उपनिदेशक विंदु प्रसाद

‘प्रचार-प्रसार करें, जरूरतमंदों को मिले लाभ’ सूचना व जनसंपर्क विभाग के कार्यालय का उपनिदेशक ने किया निरीक्षण कार्यालय में गंदगी व संचिका सही तरीके से नहीं रहने पर जतायी नाराजगी औरंगाबाद (नगर) मंगलवार को मगध प्रमंडल के जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक विधु भूषण ने सूचना व जनसंपर्क विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के […]

‘प्रचार-प्रसार करें, जरूरतमंदों को मिले लाभ’ सूचना व जनसंपर्क विभाग के कार्यालय का उपनिदेशक ने किया निरीक्षण कार्यालय में गंदगी व संचिका सही तरीके से नहीं रहने पर जतायी नाराजगी औरंगाबाद (नगर) मंगलवार को मगध प्रमंडल के जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक विधु भूषण ने सूचना व जनसंपर्क विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में गंदगी देख व संचिका सही तरीके से नहीं रखे जाने पर नाराजगी जतायी. इस दौरान प्रभारी जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि समय पर रिपोर्ट विभाग को भेजना सुनिश्चित करें. जिला में जो भी सरकार द्वारा योजनाएं चलायी जा रही है, उसका प्रचार-प्रसार करें, ताकि जरूरतमंदों को लाभ मिल सके. विधु भूषण ने कहा कि जो भी सरकारी स्तर पर बैठकें होती है, या फिर वीआइपी लोगों का आगमन होता है तो उसकी सूचना समय पर मीडिया को दें. उपनिदेशक ने कहा कि महादलित टोले में प्रचार-प्रसार करना है. जहां पर शिक्षा की कमी है, वहां पर विभाग के पदाधिकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करेंगे. विभाग में पैसे की कोई कमी नहीं है. जब उपनिदेशक से पूछा गया कि डीपीआरओ का पद रिक्त है और प्रभार में चल रहा है तो उन्होंने कहा कि विभाग में अधिकारियों की कमी है. फिर भी काम सही तरीके से चल रहा है. वैसे विभाग को अवगत करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें