औरंगाबाद (नगर) : छह माह से छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थी दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. साथ ही विभाग का चक्कर भी लगा रह हैं. इसके बाद भी छात्रवृत्ति राशि नहीं मिल पा रही है.
सदर प्रखंड के जम्होर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अनिल प्रसाद अग्रवाल ने डीएम से मांग किया है कि शीघ्र ही छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि दी जाये. श्री अग्रवाल ने कहा कि जम्होर बालिका उच्च विद्यालय में करीब छह सौ एवं बालक उच्च विद्यालय 625 छात्रों का छात्रवृत्ति लाभ छह महीना से नहीं मिल पा रहा है, जबकि सरकार द्वारा छात्रवृत्ति भुगतान करने का आदेश प्राप्त है.
श्री प्रसाद ने यह भी कहा कि जब छात्रवृत्ति के लिए कल्याण विभाग के पदाधिकारी से मिलते है, तो उनके द्वारा कहा जाता है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलिये. जब जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलते है, तो इनके द्वारा कल्याण विभाग के पदाधिकारी से मिलने की बात कही जाती है. इस स्थिति में छात्रों का भविष्य अधर में लटकता जा रहा है.