पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन पर कड़ी थी सुरक्षा व्यवस्थाऔरंगाबाद (नगर)संपर्क यात्रा के दौरान बुधवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे ही औरंगाबाद के गेट स्कूल के खेल मैदान में पहुंचे, वैसे ही कार्यकर्ता खड़े होकर नीतीश कुमार जिंदाबाद का नारा लगाने लगे. कार्यकर्ताओं द्वारा नारा लगाते देख पूर्व मुख्यमंत्री खुश दिखाई दिये. दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों का अभिवादन किया. इसके बाद माला लेकर स्वागत करने के लिए खड़े कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. एक-एक कर सभी लोगों से माला लिया. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री मंच पर पहुंचे और पुन: कार्यकर्ताओं को नमस्कार व अभिनंदन किया. मंच पर पहुंचने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रफीगंज विधायक अशोक कुमार सिंह, कुटुंबा विधायक ललन राम, जदयू के वरिष्ठ नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, रेणु देवी, जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अजिताभ कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कुसुम देवी, महिला नेत्री शोभा देवी ने बारी-बारी से बुके, शॉल, प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया. इसके बाद मंच पर बैठे कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री को बड़ा माला पहना कर स्वागत किया. इधर पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया था. सुरक्षा की कमान एसडीओ भीम प्रसाद, एसडीपीओ अजय नारायण यादव, अनवर जावेद खुद संभाले हुए थे. इसके अलावे सैकड़ों जवान, पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया था. यही नहीं कई मजिस्ट्रेट को भी प्रतिनियुक्त किया गया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
कार्यकर्ताओं को किया नमस्कार व अभिनंदन
पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन पर कड़ी थी सुरक्षा व्यवस्थाऔरंगाबाद (नगर)संपर्क यात्रा के दौरान बुधवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे ही औरंगाबाद के गेट स्कूल के खेल मैदान में पहुंचे, वैसे ही कार्यकर्ता खड़े होकर नीतीश कुमार जिंदाबाद का नारा लगाने लगे. कार्यकर्ताओं द्वारा नारा लगाते देख पूर्व मुख्यमंत्री खुश दिखाई दिये. दर्शक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement