चुनाव में उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष सभी हुए निर्विरोध औरंगाबाद (नगर)नगर थाना परिसर में रविवार को बिहार पुलिस एसोसिएशन का चुनाव कराया गया. चुनाव के लिए पर्यवेक्षक के रूप में डेहरी बीएमपी के इंस्पेक्टर कमल नारायण सिंह व प्रीतम एक्का थे. सर्वप्रथम पर्यवेक्षक ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल करने की घोषित की. इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिए कुटुंबा थानाध्यक्ष के लिए सुभाष राय, सचिव पद के लिए महेश पासवान, संयुक्त सचिव के लिए रामेश्वर राम, कोषाध्यक्ष पद के लिए उदय शंकर दूबे ने नामांकन के परचे भरे. दूसरे व्यक्ति द्वारा इन पदों के लिए नामांकन नहीं करने पर इन सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. इस दौरान उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों ने निर्वाचित हुए सभी लोगों को माला पहना कर जोरदार स्वागत किया. निर्वाचित होने के बाद नगर थानाध्यक्ष सह बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जब तब संघ सशक्त नहीं होगा, तब तक हम सभी लोग परेशान होते रहेंगे. मेरे ऊपर जो जिम्मेवारी आप सबों ने दी है,उसका निर्वहन करूंगा. संगठन का विकास होगा. यही नहीं जो भी समस्या है, उसे दूर किया जायेगा. उपाध्यक्ष सुभाष कुमार राय ने कहा कि औरंगाबाद जिला उग्रवाद प्रभावित है. सभी पुलिस पदाधिकारी हमेशा जान जोखिम में ड्यूटी करते हैं. इसलिए अलग से अन्य सुविधा लागू करने के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारी के समक्ष मांग रखी जायेगी. चुनाव के दौरान मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर सहित सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे.
Advertisement
बिहार पुलिस एसोसिएशसन के मनोज बने अध्यक्ष (फोटो नंबर-19,20)कैप्शन- निर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व अन्य, चुनाव के दौरान उपस्थित पुलिस पदाधिकारी
चुनाव में उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष सभी हुए निर्विरोध औरंगाबाद (नगर)नगर थाना परिसर में रविवार को बिहार पुलिस एसोसिएशन का चुनाव कराया गया. चुनाव के लिए पर्यवेक्षक के रूप में डेहरी बीएमपी के इंस्पेक्टर कमल नारायण सिंह व प्रीतम एक्का थे. सर्वप्रथम पर्यवेक्षक ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement