11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा कांगे्रस ने हरियाणा के सीएम का फूंका पुतला

औरंगाबाद (नगर): युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जामा मसजिद के समीप हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. पुतला दहन करते हुए पार्टी के मीडिया प्रभारी मो शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने कहा कि हरियाणा के हिसार में मीडियाकर्मियों के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया, वह निंदनीय है. घटना के कई दिन बीत […]

औरंगाबाद (नगर): युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जामा मसजिद के समीप हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. पुतला दहन करते हुए पार्टी के मीडिया प्रभारी मो शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने कहा कि हरियाणा के हिसार में मीडियाकर्मियों के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया, वह निंदनीय है. घटना के कई दिन बीत गये पर कार्रवाई नहीं हुई. इस मौके पर अनवर जाफरी, अभिजीत सिंह, रामाकांत पांडेय, ऐजाज अख्तर, राकेश कुमार, परमजीत कुमार व चंदन आदि थे. बंदियों का धरना 15वंे दिन भी जारीऔरंगाबाद (कोर्ट): मंडल कारा औरंगाबाद में बंदियों द्वारा दिये जा रहे धरना शुक्रवार को 15वें दिन भी जारी रहा. धरना की अध्यक्षता बंदी अवधेश यादव ने की. धरना में सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (अफसपा) को देश के काला कानून बताते हुए विभिन्न वक्ताओं ने अपना-अपना वक्तव्य प्रकट किया. प्रमोद मिश्रा, सुजीत पाठक, रामाशीष आदि ने भी संबोधित किया. विचाराधीन बंदी मृत्युंजय मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि द्वितीय चरण का धरना व अनशन 22 नवंबर से छह दिसंबर तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें