रफीगंज (औरंगाबाद). कासमा थाना क्षेत्र के कुम्हैनी गांव में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने छापेमारी अभियान चलाया. खबर मिलते ही लोग टोका उतारने में लग गये. बिजली सहायक अभियंता सकलदीप मंडल ने बताया कि विभाग द्वारा सभी गांव व शहरों में छापेमारी अभियान चलाये जाने के लिए हमलोगों को निर्देश दिया गया है. इसके आलोक में चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे लोगों को चिह्नित कर जुर्माना व प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. इसी के तहत कुम्हैनी गांव में छापामारी अभियान चलाया गया. इसमें अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए रवींद्र प्रसाद, दिलीप कुमार शर्मा, गया विश्वकर्मा, गोविंद मिस्त्री व सरयू मिस्त्री को पकड़ा. इन सभी पर 15 हजार 320 रुपये जुर्माना लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि प्राथमिकी के आलोक में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Advertisement
पांच पर बिजली चोरी की प्राथमिकी
रफीगंज (औरंगाबाद). कासमा थाना क्षेत्र के कुम्हैनी गांव में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने छापेमारी अभियान चलाया. खबर मिलते ही लोग टोका उतारने में लग गये. बिजली सहायक अभियंता सकलदीप मंडल ने बताया कि विभाग द्वारा सभी गांव व शहरों में छापेमारी अभियान चलाये जाने के लिए हमलोगों को निर्देश दिया गया है. इसके आलोक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement