11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फलका में शिक्षकों ने विद्यालय में जड़ा ताला

फलका : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर मंगलवार को भी फलका प्रखंड क्षेत्र के सभी नियोजित शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे है. दूसरे दिन भी शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी किया. हड़ताल के कारण प्रखण्ड के सभी विद्यालयों में ताला जड़ा हुआ है. अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल […]

फलका : बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर मंगलवार को भी फलका प्रखंड क्षेत्र के सभी नियोजित शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे है. दूसरे दिन भी शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी किया.

हड़ताल के कारण प्रखण्ड के सभी विद्यालयों में ताला जड़ा हुआ है. अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने को लेकर नियोजित शिक्षकों ने सभी विद्यालयो में जाकर ताला जड़ने का काम किया है. प्रखंड मुख्यालय समीप बीआरसी के प्रांगण में सभी नियोजित शिक्षक बिहार सरकार के विरुद्ध धरने पर बैठ कर जमकर नारेबाजी किये तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पतला दहन किया.
शिक्षकों ने नारेबाजी में नीतीश सरकार हाय हाय हमारी मांगे पूरी करो. समान काम का समान वेतन दो. समान काम का समान वेतन नहीं तो अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखेंगे आदि नारे लगाये. बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के प्रखंड अध्यक्ष अमर कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षक राज्य शिक्षा विभाग के मुख्य धुरी है.
अपने संवैधानिक मांगों तथा समान काम समान वेतन समान सेवा शर्त, राज्य कर्मी का दर्जा एवं पुरानी पेंशन योजना देने को लेकर राज्य सरकार को लगातार अवगत कराते रहे हैं. बावजूद इसके हम सबों की मांगे पूरी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जब तक हम सभी नियोजित शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं की जाती है. तब तक वे लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे.
मौके पर अमित कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, भास्कर कुमार, बृजेश शंकर, सुमन कुमार भारती, वीरेश कुमार, सुनील पटेल, मृत्युंजय यादव, विशाल आनंद, ऋषिकेश कुमार मिथिलेश मुखिया, राकेश कुमार, मो सालीम, बीरेश कुमार, बिनोद मंडल, अविनाश कुमार, सुकृति कुमारी, रीता कुमारी, गायत्री देवी, तोहफा, रजिया बेगम, सहित प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षक शिक्षिका शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें