17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी से पढ़ कर लौट रहे पांच वर्षीय मासूम की नहर में डूबने से मौत

औरंगाबाद : आंगनबाड़ी से पढ़ कर घर लौट रहे पांच वर्षीय मासूम नीतीश कुमार की मौत नहर में डूबने से हो गयी. घटना बुधवार की दोपहर की है. मृतक पथरा निवासी दीपक यादव का इकलौता पुत्र था. जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार सुबह-सुबह अपने समकक्ष बच्चों के साथ पढ़ाई करने आंगनबाड़ी केंद्र में गया था. […]

औरंगाबाद : आंगनबाड़ी से पढ़ कर घर लौट रहे पांच वर्षीय मासूम नीतीश कुमार की मौत नहर में डूबने से हो गयी. घटना बुधवार की दोपहर की है. मृतक पथरा निवासी दीपक यादव का इकलौता पुत्र था. जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार सुबह-सुबह अपने समकक्ष बच्चों के साथ पढ़ाई करने आंगनबाड़ी केंद्र में गया था. जब दोपहर 12 बजे के बाद भी घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता होने लगी. समय बीतता गया और परिजन उसे खोजते रहे.

इसी क्रम में घर से कुछ दूरी पर स्थित अरंडा-चंदा रजवाहा माइनर के समीप पहुंचे तो देखा कि नीतीश का शव उतरा रहा है. इसके बाद तो पिता दीपक, मां बैजयंती देवी के साथ अन्य परिजनों के होश उड़ गये. ग्रामीणों के सहयोग शव को बाहर निकाला गया. इसी क्रम में किसी ने खुदवां थाना पुलिस को भी सूचना दे दी. कुछ ही देर में पुलिस के पदाधिकारी भी पहुंचे और घटना की जानकारी लगी. हालांकि, कुछ देर तक मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे.
थानाध्यक्ष तार बाबू ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया. इधर, पता चला कि विनोद और वैजयंती का नीतीश इकलौता पुत्र था. मां-बाप ने सपने पाल रखे थे कि उनका बेटा एक न एक दिन उनके लिए खेवनहार साबित होगा, लेकिन उनकी उम्मीदें एकही झटके में समाप्त हो गयी. घटना के बाद गांव के हर व्यक्ति के आंखों में आंसुओं का सैलाब था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें