औरंगाबाद : औरंगाबाद सीसीएचटी द्वारा जिले में बालश्रम उन्मूलन, बाल व्यापार के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. मंगलवार को सीसीएचटी की जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला संयोजक अजीत कुमार सिंह ने की.
Advertisement
बालश्रम और बाल व्यापार के विरुद्ध चलेगा अभियान
औरंगाबाद : औरंगाबाद सीसीएचटी द्वारा जिले में बालश्रम उन्मूलन, बाल व्यापार के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. मंगलवार को सीसीएचटी की जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला संयोजक अजीत कुमार सिंह ने की. बैठक में चाइल्ड ट्रैफिकिंग, बालश्रम, पॉस्को कानून आदि पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गयी. जिले में संबंधित विषय पर […]
बैठक में चाइल्ड ट्रैफिकिंग, बालश्रम, पॉस्को कानून आदि पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गयी. जिले में संबंधित विषय पर बनायी गई सरकारी इकाइयों से संपर्क कर समन्वय स्थापित करने का निर्णय लिया गया. जिला संयोजक ने बताया कि ऐसी सरकारी इकाईयों में श्रम विभाग, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, डालसा, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं अस्तित्वा हैं.
इसके साथ यह भी निर्णय लिया गया कि जिला स्तर पर दो बड़े कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमें उच्च विद्यालय की बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिला पुलिस इकाई को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. वहीं बाल संरक्षण इकाई जो पंचायतों में वार्ड स्तर तक सिर्फ कागजों में सिमटा है उसे जागरूक कर प्रशिक्षित किया जायेगा. ज्ञातव्य हो कि यूनिसेफ एवं कैरिटास द्वारा संपूर्ण बिहार में सीसीएचटी का गठन किया गया है.
औरंगाबाद में प्रसिद्ध समाजसेवी अजीत कुमार सिंह को जिला संयोजक एवं बाल कल्याण समिति के पूर्व चेयरमैन मिन्हाज इमरोज इसके सह संयोजक मनोनीत किये गये हैं. बैठक में राज्य स्तरीय टीम के सदस्य प्रमुख समाजसेवी योगेंद्र कुमार गौतम, कोर समिति के सदस्य अनिल कुमार सिन्हा, अजय कुमार सिंह, सोमारू पासवान, मिथिलेश कुमार के अलावा अरवल के जिला संयोजक सत्येंद्र शांडिल्य विशेष रूप से शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement