27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाकघरों के कोर बैंकिंग होने से गांवों में लोगों को मिल रहा काफी लाभ, एटीएम सुविधा बहाल

औरंगाबाद नगर : सोमवार को प्रधान डाकघर में डिजिटल इंडिया की चौथी वर्षगांठ मनायी गयी. इस दौरान डाक घर में केक काट कर कार्यक्रम की शुरुआत डाक अधीक्षक विजय कुमार ने की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक जुलाई वर्ष 2015 को डिजिटल इंडिया की शुरुआत की थी. इसमें डाक विभाग को भी शामिल किया […]

औरंगाबाद नगर : सोमवार को प्रधान डाकघर में डिजिटल इंडिया की चौथी वर्षगांठ मनायी गयी. इस दौरान डाक घर में केक काट कर कार्यक्रम की शुरुआत डाक अधीक्षक विजय कुमार ने की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक जुलाई वर्ष 2015 को डिजिटल इंडिया की शुरुआत की थी. इसमें डाक विभाग को भी शामिल किया गया था.

डिजिटल इंडिया की शुरुआत होने से डाक घर कोर बैंकिंग के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाते हुए जिले के 14 उप डाकघरों को कोर बैंकिंग से जोड़ा गया. इस सुविधा से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को काफी लाभ हो रहा है. डाकघर का अपना एटीएम है. जिससे डाकघर के साथ-साथ आम लोग रुपये की निकासी कर रहे हैं. दर्पण प्रोजेक्ट द्वारा डाक विभाग ग्रामीण डाक विभागों को एमसीडी उपकरण देकर सभी कामों को डिजिटल बनाया है.
इसके अंतर्गत औरंगाबाद जिले में 357 डाक घरों में यह सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. कोर सिस्टम के तहत मेल, ट्रेजरी, एचआर के सभी काम को डिजिटल किया गया है. प्रधान डाकघर, 14 उपडाकघर, 177 ग्रामीण शाखाओं को जोड़ा गया है. अन्य शाखाओं को भी अगले तीन महीने में यह सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी. डाकघरों के माध्यम से आधार कार्ड बनाया जा रहा है.
सुविधाओं में और सुधार किया जा रहा है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरूआत की गयी है, जो आम लोगों के हित में है. एक आधार कार्ड व मोबाइल के माध्यम से सीधे खाता खोला जा रहा है. इसका फायदा यह है कि किसानों को मिलने वाले सब्सिडी की राशि सीधे किसानों के खाते में समय पर आ रहा है. जिले में 21 हजार लोग खाता खुलवा चुके हैं. इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक अरविंद कुमार, पोस्टमास्टर अजय कुमार, एसएस इजहार, कृष्णा सिंह, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे.
पोस्ट ऑफिस में आसानी से बनेगा पासपोर्ट
जिन लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए राजधानी पटना का चक्कर लगाना पड़ता था, अब इससे निजात मिल जायेगी. जो लोग पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं, उन्हें पटना नहीं जाना पड़ेगा. बल्कि, आसानी से प्रधान डाकघर में पासपोर्ट बन जायेगा. इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि पैसे भी कम लगेंगे. डाक अधीक्षक विजय कुमार ने कहा कि इसी महीने से पासपोर्ट बनना शुरू हो जायेगा. इस पर तेजी से काम हो रहा है. चुनाव की वजह से विलंब हुआ. नहीं तो पहले ही यह सेवा शुरू हो जाती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें