औरंगाबाद शहर : दुनिया के सबसे खास व खूबसूरत पति-पत्नी के रिश्ते में मोबाइल ‘वायरस’ घोल रहा है. बड़ी तेजी से पति-पत्नी के बीच किसी तीसरे के कारण विवाद उत्पन्न हो रहा है. हालात ऐसे बन रहे कि खुशहाल परिवार भी बिखरने की कगार पर है. और इसका प्रमुख कारण जो सामने आ रहा है वो है ‘मोबाइल’. समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित महिला हेल्पलाइन में आ रहे पारिवारिक विवाद (घरेलू हिंसा) से जुड़े 80 फीसदी मामलों में मोबाइल ही असली कारण सामने आया है.
Advertisement
पति-पत्नी के रिश्ते में वायरस फैला रहा मोबाइल, बिखर रहे परिवार
औरंगाबाद शहर : दुनिया के सबसे खास व खूबसूरत पति-पत्नी के रिश्ते में मोबाइल ‘वायरस’ घोल रहा है. बड़ी तेजी से पति-पत्नी के बीच किसी तीसरे के कारण विवाद उत्पन्न हो रहा है. हालात ऐसे बन रहे कि खुशहाल परिवार भी बिखरने की कगार पर है. और इसका प्रमुख कारण जो सामने आ रहा है […]
मोबाइल के माध्यम से पति-पत्नी के बीच किसी तीसरे की दखल हो रही है. इसका परिणाम यह हो रहा कि पति-पत्नी के बीच दूरियां बन रही हैं और फिर रिश्ते के टूटने की स्थिति बन रही है. वास्तव में किसी तीसरे की दखल हो या फिर यह महज शक हो. लेकिन, हकीकत यही है कि एक-दूसरे के साथ से ज्यादा पति-पत्नी मोबाइल पर समय दे रहे हैं.
मोबाइल के जरिये किसी की जीजा तो किसी की पड़ोसी के साथ बढ़ी नजदीकियों के कारण रिश्ते टूटते-टूटते बचे. महिला हेल्पलाइन ऐसे मामलों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है और रिश्तों को टूटने से बचा रहा है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पोइवां पंचायत के रहने वाले युवक ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया लगाया कि उसका संबंध बहनोई से है. हालांकि पत्नी लगातार सफाई दी रही थी कि ऐसा कुछ नहीं और महज उसके पति का शक है. मामला हेल्पलाइन में पहुंचा.
जब यहां दोनों की काउंसेलिंग की गयी तो इस फसाद की असली वजह मोबाइल ही सामने आया. फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिये पत्नी अपने बहनोई से थोड़ी ज्यादा बात करती थी. परिणाम यह हुआ कि रिश्ता टूटने के कगार पर आ पहुंचा. बारुण के बर्डीखुर्द और फेसर थाना के पोखराहा गांव से आये घरेलू हिंसा के मामले भी ऐसा ऐसा ही कारण उजागर हुआ.
मोबाइल के जरिये दोनों जगहों की महिलाओं की नजदीकियां उसके पड़ोस में रहने वाले युवक से बढ़ती जा रही थी. पति को यह नागवार गुजरा. पहले तो अपनी पत्नी को समझाया फिर मामला मारपीट तक पहुंच गया. घरेलू हिंसा के रूप में ये मामले में महिला हेल्पलाइन पहुंचे. काउंसेलिंग में वही कारण सामने आया. मदनपुर के वार, रफीगंज के भदवा बाजार, ओबरा के देवकली और जम्होर थाना क्षेत्र के सरसौली गांव से आये घरेलू हिंसा के मामले में भी मोबाइल ही मुख्य वजह के रूप में सामने आया.
अब तक आये 31 मामले : महिला हेल्पलाइन में लगातार घरेलू हिंसा से जुड़े मामलों में वृद्धि आ रही है. एक अप्रैल से सात जून तक 31 मामले आये जो घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न से संबंधित थे. इस साल आंकड़ों में वृद्धि होने की उम्मीद है. वर्ष 2016 में 200 मामले आये थे. 2017 में 150 मामले आये थे. लेकिन, 2018 में घरेलू हिंसा में फिर बढोत्तरी हुई और 200 से अधिक मामले आये. इस नए वितीय वर्ष में अब तज 31 मामले आ चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement