देव : गोद लिये गांव समेत पिछड़े इलाकों के विकास के प्रति सीआरपीएफ संकल्पित है. इसी उद्देश्य से युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है. ये बातें सीआरपीएफ की 153वीं बटालियन के कमांडेंट सौरभ कुमार चौधरी ने सोमवार को समारोह में कही.
Advertisement
गोद लिये गांवों के विकास के प्रति संकल्पित है सीआरपीएफ
देव : गोद लिये गांव समेत पिछड़े इलाकों के विकास के प्रति सीआरपीएफ संकल्पित है. इसी उद्देश्य से युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है. ये बातें सीआरपीएफ की 153वीं बटालियन के कमांडेंट सौरभ कुमार चौधरी ने सोमवार को समारोह में कही. समारोह का आयोजन देव प्रखंड के सुदूर दक्षिणी […]
समारोह का आयोजन देव प्रखंड के सुदूर दक्षिणी इलाके में स्थित भलुआही गांव में किया गया था. सीआरपीएफ द्वारा इस गांव को गोद लिया गया है और विकास के लिए कार्य किये जा रहे हैं. समारोह में सीआरपीएफ के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के बीच मुर्गी के चूजे व रेडियो का वितरण किया.
कमांडेंट सौरभ कुमार चौधरी ने कहा कि समाज मे नक्सलवाद का कोई स्थान नहीं है. सरकार द्वारा लोगो को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य कई योजनाएं चला रही है. कई ऐसी भी योजनाएं है, जिनका लाभ लेकर आम आदमी स्वरोजगार कर अपना तथा अपने परिवार का भरण-पोषण आसानी से कर सकता है और चैन व सुख से जीवन निर्वहन कर सकता है.
इसी कड़ी में लोगों को स्वरोजगार अपनाने और स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से सीआरपीएफ ने गोद लिए गांव भलुआही के ग्रामीणों को मुर्गी पालन के लिए दो महीने का प्रशिक्षण दिया गया.
इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को स्वरोजगार के फायदे के बारे में भी बताया और प्रेरित किया.
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद ग्रामीणों के बीच रोजगार के लिए मुर्गी के चूजे का वितरण किया गया है. इस मौके पर कम्पनी कमांडर के जुत्सो, ढिबरा थाना से सूर्यवंश सिंह, जेसीओ हरेंद्र सिंह, वार्ड सदस्य कृष्णा पासवान, अजीत चौरसिया, पूर्व मुखिया मंजीत यादव, धनकलिया देवी, पनवा कुंवर, विनोद भुइयां, रामजन्म भुइयां, धनन्जय कुमार, धर्म राम के अलावा अन्य जवानों के साथ-साथ दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement